• April 19, 2024 4:14 pm

नाबार्ड की सहायता से गांव की औरतें हो रही कार्यशील-हंस

By

Apr 2, 2021
नाबार्ड की सहायता से गांव की औरतें हो रही कार्यशील-हंस

कपूरथला / बैपटिस्ट चेरीटेबल सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय खेती व पेंडू विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग के साथ कपूरथला के नजदीकी गांव माधो झंडा में संस्था के प्रधान जोगा सिंह अटवाल की अगुवाई में 15 दिन का एमईडीपी सिलाई कोर्स आरंभ करवाया गया। जिसमें डा. भीम सेल्फ हेल्प ग्रुप व डायमंड सेल्प हेल्प के 30 मैंबरों को करवाए जा रहे सिलाई कोर्स में महिलाओं को साधारण व डिजाइनदार सूटों की सिलाई करवाई जा रही है। इस कैंप में दलित कार्यकर्ता चरनजीत हंस व एमसी कपूरथला शमा हंस बतौर विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। संस्था द्वारा मेहमानों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते भेंट कर किया गया। इस मौके पर दलित कार्यकर्ता चरनजीत हंस ने कहा कि नाबार्ड की सहायता से सोसायटी द्वारा गांवों में करवाए जा रहे कार्य- अच्छे परिणाम लेकर सामने आ रहे हैं। ग्रुपों की मुहिम चलाई जा रही है- ताकि लोग साक्षर व कार्यशील हों। इस मौके पर काउंसिलर शमा हंस ने कहा कि संस्था द्वारा गांवों की गरीब, अनपढ़, जमीन रहित, घरेलू औरतों को कार्यकुशल करने के लिए स्व-सहाई ग्रुप व ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुपों की मुहिम सराहनीय कदम है। अंत में बैपटिस्ट चेरीटेबल सोसायटी के प्रधान जोगा सिंह अटवाल ने कहा कि सोसायटी बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। इस मौके पर स्टेज संचालन की भूमिका रितिका व निकिता अटवाल ने बाखूबी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *