• April 19, 2024 12:56 am

जो काम कोई नहीं कर पाया, वो सोशल मीडिया ने कर दिखाया

4 अगस्त 2022 यह तस्वीर हमीदा बानो की है, जो 20 साल पहले काम के सिलसिले में दुबई गई थीं। लेकिन फिर अचानक गायब हो गईं। उनके परिजन मुंबई में रहते हैं। पूरे परिवार ने सारे रिश्तेदारों और कई शहरों की खाक छान मारी कि हो सकता है कि इंडिया लौटने पर गायब हो गई हों, लेकिन कहीं पता नहीं चला। फिर उनकी बेटी यास्मीन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। फिर इसे चमत्कार ही कहेंगे कि उनकी अम्मी जान पाकिस्तान में मिल गईं।

एजेंट ने डरा-धमका रखा था
इस तस्वीर में हमीदा बानो पाकिस्तान में वीडियो चैट के जरिये मुंबई में रहने वाले अपने परिजनों से बात कर रही हैं। बेशक’सोशल मीडिया’ को लेकर दुरुपयोग बढ़ा है, लेकिन कई मामलों में यह फायदेमंद भी साबित हो रहा है। यास्मीन शेख ने कहा कि दुबई में कुक के रूप में काम करने के लिए जाने के बाद उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। क्योंकि वे भारत नहीं लौटीं। यास्मीन ने कहा, “मुझे अपनी मां के बारे में 20 साल बाद पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला, जिसने एक वीडियो पोस्ट किया था।”

यास्मीन के मुताबिक, उनकी अम्मी अकसर 2-4 साल के लिए कतर जाती थीं। इस बार वह एक एजेंट की मदद से गई थीं और कभी वापस नहीं आईं। यास्मीन ने कहा-“हमने उसकी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं, क्योंकि हम शिकायत भी दर्ज नहीं करा सके। हमारे पास कोई सबूत नहीं था।” यास्मीन ने कहा-“उनका परिवार एजेंट से मिलता था और मां के ठिकाने के बारे में पूछता था। लेकिन एजेंट हमें यही बताता था कि हमारी मां अच्छा काम कर रही हैं और हमसे कोई संपर्क नहीं रखना चाहतीं।” यास्मीन ने कहा कि उनकी मां हमीदा बानो ने वीडियो में कहा कि एजेंट ने उनसे कहा था कि वह किसी को सच न बताएं।

और इस एक वीडियो ने मां को मिलवा दिया
यास्मीन ने कहा कि वीडियो सामने आने और उसके उनके पास पहुंचने के बाद मां के पाकिस्तान में होने का पता चला। यास्मीन ने कहा-सोशल मीडिया न होता, तो हमें नहीं पता था कि अम्मी दुबई, सऊदी या कहीं और हैं। बानो की बहन ने कहा कि परिवार के सदस्यों के नाम और पता सही बताने के बाद परिवार ने उसे पहचान लिया। परिवार ने बानो को खोजने के लिए एजेंट से संपर्क किया, जो कथित तौर पर कुछ समय बाद भाग गया था।

SOURCE “हिंदी”   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *