• March 29, 2024 10:24 am

दुनिया के सबसे अजीबो गरीब कब्रिस्तान- लाशों के बीच खोला गया रेस्ट्रां- कब्र के बगल में दाल-चावल खाते हैं लोग

ByPrompt Times

Jun 19, 2021
Share More

19-जून-2021 | दुनिया में कई तरह की अजीबो गरीब चीजें देखने को मिलती हैं. कुछ तो इतनी अजीब होती हैं कि उन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. ऐसी ही चीजों में शामिल है गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित द न्यू लकी रेस्ट्रां(New Lucky Restaurant) ये रेस्ट्रां कब्रिस्तान(Crematorium) के बीच में बना है. लोग यहां लाशों के अगल-बगल बैठकर खाना खाते हैं. 12 लाशों के बीच बने इस रेस्ट्रां के मालिक ने इन्हें हटाने की जगह इनके साथ ही अपने रेस्ट्रां को चलाने का फैसला किया. अब बीते 50 सालों में इस रेस्ट्रां ने अच्छी-खासी पहचान बना ली है. भारत के अहमदाबाद के न्यू लकी रेस्ट्रां का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यहां आने वाले ग्राहक लाशों के बीच अपना खाना एन्जॉय करके खाते है. रेस्ट्रां के मालिक कृष्णन कुट्टी के मुताबिक़, इस रेस्ट्रां को खोलने के लिए जब उन्होंने जमीन खरीदी तब उन्हें पता नहीं था कि यहां  कब्रिस्तान है. लेकिन पैसे दे देने के बाद इसका खुलासा हुआ. कब्रिस्तान का पता चलने के बाद कृष्णन ने इसे हटाने की जगह इनके बीच ही रेस्ट्रां खोलने का फैसला किया. उनका मानना है कि ये लाशें उसके लिए गुड लक लाती हैं. इन्ही की वजह से उसके रेस्ट्रां का इतना नाम है. रेस्ट्रां में पड़ी कब्रों को सफ़ेद मेटल से अलग कर दिया गया है. इनके बगल में टेबल लगाकर लोगों को खाना सर्व किया जाता है. यहां कॉफ़ी से लेकर जूस, सैंडविच, दाल-चावल सर्व किया जाता है. दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब कब्रिस्तान हैं. इनमें ग्रीस में मौजूद ऑस्युअरी भी है. यहां तीन साल में कब्र का किराया देना पड़ता है. साथ ही जगह की कमी के कारण एक ही जगह पर लाशों की हड्डियां फेंक दी जाती हैं. फिलीपींस के सगड़ा में पहाड़ों के किनारे कब्रों में लाश डाल कर लटका दिया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से अपनों की आत्मा आसानी से मुक्ति पा लेती है. साथ ही इसकी वजह से लाशें प्राकृतिक आपदाओं से बची रहती हैं.यूके में कई लोग कब्र को आसमान में रखते हैं ना कि जमीन के अंदर. वो बिल्डिंग बनाकर उनके बीच में कब्रों को फिट कर देते हैं.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *