• April 25, 2024 8:18 pm

रायपुर के इन इलाकों पानी के लिए आज मच सकता है हाहाकार

2 अगस्त 2022  भाठागांव के 150 एमएलडी मुख्य फिल्टर प्लांट को 80 एमएलडी जल शुद्धिकरण सं

Raipur 

यंत्र संपवेल से जोड़ने का काम सोमवार शाम से शुरू होने के कारण शहर की 26 पानी टंकियां सूखी रहीं। इसमें पानी नहीं भरा जा सका। सुबह नलों से पानी की आपूर्ति होने के कारण लोगों ने पेयजल का पर्याप्त भंडारण कर लिया था। लिहाजा पहले दिन खास असर नहीं पड़ा। रात तक कुछ वार्डों से ही टैंकरों की मांग आई, जहां पानी की आपूर्ति देर रात को की गई। मंगलवार को नलों से दिन भर जल आपूर्ति नहीं होगी, इससे जरूर लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। हाहाकार मचने की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

हालांकि प्रभावित वार्डों के करीब 10 लाख की आबादी को राहत दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने जोन स्तर पर 30 से अधिक टैंकरों को तैयार रखा था। यहीं नहीं, लोगों की सुविधा के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि मांग आने पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा सके। निगम के अधिकारियों ने बताया कि एक से तीन अगस्त तक जल आपूर्ति बंद होने का असर पहले दिन इसलिए अधिक नहीं पड़ा क्योंकि प्रभावित होने वाले ज्यादातर इलाके आउटर के हैं। इन इलाकों में निगम के सार्वजनिक नल के साथ बोर की संख्या अधिक है।

30 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर कार्य
रायपुर में अमृत मिशन के तहत अगले 30 साल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए बने 80 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र संपवेल को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जल आवर्धन योजना फेस वन के तहत 2011 में निगम में शामिल सात गांव कचना, आमासिवनी, जोरा, देवपुरी, डुमरतराई, बोरियाखुर्द, डूंडा में सात जगहों पर पानी टंकियां बनाने के साथ ही पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। फिल्टर प्लांट के पुराने पंपों को बदलकर उनकी क्षमता बढ़ाई गई है और 80 एमएलडी का नया प्लांट स्थापित किया गया है। इसके साथ ही रायपुरा, कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में मुख्य राइजिंग पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन किया जा रहा है। इस वजह से 26 पानी टंकियों से सोमवार शाम से तीन अगस्त को शाम तक पानी आपूर्ति नहीं होगी।
महापौर ने अधिकारियों के साथ देखा काम
(फोटो-भाठागांव फिल्टर प्लांट में चल रहे इंटर कनेक्शन काम का जायजा लेते महापौर एजाज ढेबर)महापौर एजाज ढेबर सोमवार को भाठागांव फिल्टर प्लांट में चल रहे काम को देखने के लिए अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, मुख्य अभियंता जल आरके चौबे के साथ पहुंचे। उन्होंने कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्ण करने, शटडाउन के दौरान शहरवासियों को टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। महापौर को मुख्य अभियंता ने बताया कि शटडाउन के दौरान व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निगम के सारे टैंकर तैयार हैं। सभी जोनों के सहायक अभियंताओं एवं उपअभियंताओं के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। नागरिक उन नंबरों पर संपर्क कर टैंकर से पेयजल मंगवा सकते हैं। स्थानीय पार्षदों के माध्यम से भी मांग कर सकते हैं। महापौर ने अधिकारियों को सभी तकनीकी कार्यों की लगातार मानिटरिंग और तय समय के भीतर काम को पूरा कर तीन अगस्त की शाम को जलापूर्ति बहाल करने को कहा।
Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *