• April 26, 2024 1:49 am

गांव में नहीं था इंटरनेट, PMO ने किया इंतजाम तो हर्षवर्धन बोले- संकटमोचक पीएम मोदी

ByPrompt Times

Aug 28, 2020
गांव में नहीं था इंटरनेट, PMO ने किया इंतजाम तो हर्षवर्धन बोले- संकटमोचक पीएम मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को संकटमोचक प्रधानसेवक तक बता दिया। बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन का यह ट्वीट पीएमओ द्वारा महाराष्ट्र की रहने वाली स्वप्नाली सुतार की ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कतों पर संज्ञान लेने के बाद आया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र की बेटी स्वप्नाली के गांव में इंटरनेट शुरू कराकर प्रधानमंत्री ने अनुकरणीय कार्य किया है।

ऑनलाइन क्लास के लिए जरूरी था इंटरनेट
गौरतलब है कि कोरोना काल में मार्च महीने से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं और छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में उन छात्रों के सामने समस्या खड़ी हो गई है जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और कई गरीब छात्रों के पास इंटरनेट लगवाने के लिए पैसे नहीं है। महाराष्ट्र में मुंबई से 480 किमी दूर स्थित कणकवली जिले के दारिस्ते गांव में रहने वाली स्वप्नाली सुतार को भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

गांव में नहीं था इंटरनेट
गांव में इंटरनेट न होने की वजह से मुंबई वेटरिनरी कॉलेज से बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस की पढ़ाई कर रही स्वप्नाली सुतार ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाती थीं। इसका पता जब पीएमओ को चला तो उन्होंने स्वप्नाली को मदद का आश्वासन दिया। इसके कुछ दिनों बात स्वप्नाली के गांव की ग्राम पंचायत में भी ऑप्टिकल फाइबर केबल इंस्टॉल कर उन्हें वाई-फाई का कनेक्शन दे दिया गया।

हर्षवर्धन ने की सराहना
पीएमओ के इस कार्य के बाद अब केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मोदी सरकार की सराहना की है। हर्षवर्धन ने ट्वीट में लिखा, संकटमोचक प्रधानसेवक! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के 135 करोड़ लोगों की उम्मीद और भरोसे का प्रतीक बने हुए हैं।कोई भी मसला हो,संज्ञान में आते ही वे तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ा देते हैं।महाराष्ट्र की बेटी स्वप्नाली के गांव में Internet शुरू कराकर पीएमओ ने अनुकरणीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *