• April 25, 2024 12:55 am

सभी जगह बनेगा खुला पंडाल, नहीं होगा कोई थीम

ByPrompt Times

Sep 21, 2020
दुर्गा पूजन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी

बर्नपुर : बंगाल के सबसे बड़ी पूजा दुर्गापूजा की तैयारी इस बार भी शुरू हो गई है। हालांकि इस बार भव्य पंडाल देखने को नहीं मिलेगा और न ही थीम आधारित पूजा-पंडाल होगा। इस बार बर्नपुर में सभी पंडाल खुला रहेगा। तड़क-भड़क से दूर रहकर पूरी सादगी के साथ पूजा होगी। सिर्फ मां की आराधना होगी और वहां भी शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

प्रतिवर्ष दुर्गापूजा का भव्य आयोजन बर्नपुर के क्लबों एवं कमेटियों द्वारा होता है। मगर इस बार लगभग समस्त पूजा कमेटी साधारण और सादगी के साथ पूजा का आयोजन करेंगे। बर्नपुर नवजवान क्लब की सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के महासचिव उत्पल सेन ने कहा कि इस बार क्लब की ओर से पूजा को सादगी के साथ मनाया जाएगा। सिर्फ मां की आराधना और सामाजिक कार्यो को ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडाल खुला और सामान्य रहेगा ताकि भीड़ न हो। वहीं नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से अर्पण दे ने कहा कि हमलोगों की खूंटी पूजा हो गई है। पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

इस बार सामान्य खुला पंडाल बनेगा और दुर्गापूजा होगी। वहीं पंडाल में भीड़ न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। एबी टाइप पूजा कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत सिंह ने बताया कि इस बार कोई थीम पर पंडाल नहीं बनेगा। सिर्फ खुला पंडाल होगा, पंडाल के पास सैनिटाइज टनल भी लगेगा। बिना मास्क के पंडाल में प्रवेश अनुमति नहीं रहेगी। दो गज के शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *