• April 25, 2024 10:27 am

2023 में नहीं होगा NEXT एग्जाम, पहले की तरह होगी एमबीबीएस और NEET PG परीक्षा

ByADMIN

Sep 29, 2022 ##2023, ##exam, ##MBBS, ##NEET

29 सितंबर 2022 | एमबीबीएस फाइनल ईयर, नीट पीजी और एफएमजीई परीक्षा की जगह लेने वाला कॉमन नेक्स्ट एग्जाम ( NExT exam ) अगले साल 2023 में नहीं होगा। नेक्स्ट एग्जाम के आयोजन की समयसीमा सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। यानी एग्जिट परीक्षा नेक्स्ट में एक और वर्ष की देरी होगी। दरअसल केंद्र सरकार ने एनएमसी अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया है, जिसके तहत एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) आयोजित करने की समय सीमा सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि नेक्स्ट परीक्षा 2023 में नहीं होगी, लेकिन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) अधिनियम की धारा-59 को लागू करते हुए 23 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राजपत्र अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा आयोजित करने के लिए नियम अभी तैयार किए जाने हैं और एग्जामिनेशन सेल के गठन की प्रक्रिया भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *