• April 18, 2024 11:43 pm

दिल्ली के पास हैं ये 5 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, सितंबर में घूमिये इन जगहों पर

02 सितम्बर 2022 अगर आप सितंबर में दिल्ली के करीब की कुछ बेहतरीन जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो हम आपको इस फीचर के जरिए बता रहे हैं कि आप कहां-कहां घूम सकते हैं. वैसे भी कल और परसों वीकएंड पड़ रहा है और ऐसे में आप एक शानदार टूर बना सकते हैं और दो दिन के लिए घूमने जा सकते हैं. घुमक्कड़ी न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाती है, बल्कि आपके भीतर की रचनात्मकता को दोगुनी कर देती है.

मकर आने के बाद आपका काम में भी मन लगता है और खुद को भीतर से रिफ्रेश महसूस करते हैं. दिल्ली-एनसीआर के करीब उत्तराखंड (Uttarakhand tourist destinations) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Tourist Destinations) है. यह दोनों ही पहाड़ी प्रदेश सैलानियों के बीच सबसे ज्यादा फेमस है. यहां के हिल स्टेशन सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और यहां से वापस लौटने का मन नहीं करता है

ये हैं दिल्ली-एनसीआर के पास के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसिस (Tourist Places near delhi)
-नैनीताल
-शिमला
-जयपुर
-पुष्कर

नैनीताल

इस वीकएंड आप नैनीताल जा सकते हैं. नैनीताल की दूरी दिल्ली से ज्यादा नहीं है और यहां आप आराम से 6-7 घंटे में पहुंच जाएंगे.  दिल्ली से नैनीताल की दूरी 310 किलोमीटर है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आप कई जगहों की सैर कर सकते हैं और प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं.

शिमला

दिल्ली से शिमला की दूरी करीब 355 किलोमीटर है. यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. यहां आप कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं और प्रकृति के बीच लंबा नेचर वॉक कर सकते हैं. यकीन मानिये शिमला की खूबसूरती और यहां के प्राकृतिक दृश्य आपके दिल को छू लेंगे.

जयपुर

जयपुर बेहद खूबसूरत है. आप दिल्ली से जयपुर बहुत कम वक्त में पहुंच जाएंगे. यहां झीलों और पुराने महलों को देख सकते हैं. जयपुर आप आसानी से दो दिन में घूम सकते हैं. दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 270 किलोमीटर है. यहां आप हवामहल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ का किला, जयगढ़ का किला और जलमहल देख सकते हैं.

पुष्कर और मसूरी

आप दिल्ली-एनसीआर से पुष्कर घूम सकते हैं. पुष्कर की दूरी दिल्ली से करीब 370 किलोमीटर है. यहां आप ब्रम्हा जी के मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. पुष्कर धार्मिक नगरी है. उत्तराखंड में स्थित मसूरी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां देश और दुनिया से सैलानी आते हैं. इस बार आप पुष्कर और मसूरी जा सकते हैं.

सोर्स :-– ZEE  न्यूज़” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *