• March 29, 2024 5:42 pm

52 वीक हाई पर पहुंचे ये तीन दमदार शेयर, निवेशकों को बना रहे मालामाल

Share More

16 नवंबर 2022 |  शेयर बाजार (Share Market) में कब कौनसा शेयर चमक जाए, ये कहना आसान नहीं है. वहीं शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भी बना रहता है. अब भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने गजब की तेजी दिखाई है और एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई प्राइज भी तोड़ चुके हैं. सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. सेंसेक्स ने जहां 61,955.96 का नया हाई बनाया है तो वहीं निफ्टी ने 18,427.95 का हाई बनाया है.

इन शेयर में दिखा दम

इसके साथ ही बाजार में तीन शेयरों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है और तीनों शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल करने में अहम भूमिका निभाया है. इसके साथ ही इन्होंने 15 नवंबर 2022 को 52 वीक हाई प्राइज भी छू लिया है. इनमें रेल विकास, अपोलो टायर्स और इंडियन बैंक शामिल है. इन तीन कंपनियों के शेयरों ने ही 52 वीक हाई प्राइज छूआ है.

Rail Vikas के शेयर में काफी तेजी देखी गई है. के शेयर ने 15 तारीख को 61.60 रुपये पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही शेयर ने 61.75 रुपये हा 52 वीक हाई बनाया. इसका 52 वीक लो प्राइज 29 रुपये है.

इसके अलावा Apollo Tyres में भी तेजी देखने को मिली है. Apollo Tyres के शेयर ने 15 तारीख को 298 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही शेयर ने 303.60 रुपये का 52 वीक हाई प्राइज छूआ है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 165.25 रुपये है.

Indian Bank के शेयर में भी उछाल देखा गया. Indian Bank का शेयर 15 नवंबर को 273 रुपये पर बंद हुआ. शेयर ने 273.50 रुपये का 52 वीक हाई बनाया. वहीं Indian Bank का 52 वीक लो प्राइज 130.90 रुपये रहा है.

सोर्स :-“ZEE न्यूज़ हिंदी”                           


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *