• April 19, 2024 8:29 pm

पिंपल से छुटकारा पाने में कारगर साबित हो सकते हैं ये Face Serum, मिलेगा दमकता निखार

10 जून 2022 | पिंपल हमारे चेहरे को बिल्कुल खराब कर देता है। बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मिल रहे हैं जो पिंपल को जड़ से खत्म करने का दावा करते हैं। उन प्रोडक्ट में कई सारे केमिकल्स होते हैं जो आपके चेहरे के लिए भी काफी ज्यादा हार्मफुल हैं। नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने Face Serum For Pimple यहां आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

इनके प्रयोग से आपके चेहरे का पिंपल खत्म हो सकता है। साथ ही पिंपल से होने वाले दाग को भी खत्म करने में ये कारगर साबित हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

टी ट्री ऑयल, कैमोमाइल, थाईमॉल, कुकुंबर, लिकोराइस रोजमेरी ऑयल, नीम ऑयल आदि नेचुरल इनग्रेडिएंट्स बना यह फेस सीरम मैन और वूमेन दोनों के द्वारा ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह न केवल आपके पिंपल को हटाने में मददगार हो सकता है बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स और झाइयां भी कम हो सकती हैं। यह आपके चेहरे को क्लियर और सूदिंग बनाता है। 

यह फेस सीरम एक्ने प्रोन स्किन को क्लियर और प्यूरिफाई करने में मदद कर सकता है। स्किन कोलैजन और इलास्टिन स्ट्रक्चर को सपोर्ट करता है जिससे आपके चेहरे का टेक्सचर भी बढ़िया होता है। इस सीरम की मदद से आपका स्किन कांप्लेक्शन भी ब्राइट हो सकता है। साथ ही आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी खत्म हो सकते हैं। यह एडवांस हर्बल फार्मूले से बना हुआ फेस सीरम है। 

यह फेस सीरम आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को खत्म करने में मदद कर सकता है। साथ ही यह आपके पोर्स को भी खोलता है। इसमें टी ट्री, क्लेरी सेज ऑयल, सैलिसिलिक एसिड है जो चेहरे पर एक्ने को होने से रोकते हैं। इस सीरम में कोई केमिकल नहीं है। यह आपके चेहरे के लिए बिलकुल सेफ है। इसके अलावा यह आपकी स्किन पे होने वाली इरिटेशन, रेडनेस और स्वेलिंग को भी खत्म करने में मदद कर सकता है। 

यह एक एंटी एक्ने सीरम है। यह आपके चेहरे से डार्क स्पॉट्स और स्कार को क्लियर करने में मदद कर सकता है। यह आपके स्किन के डीप में जाकर आपके स्किन को हाइड्रेटिंग और मॉश्चराइज रखता है। यह एक्ने से होने वाले मार्क, स्पॉट्स और पिंपल स्पॉट्स को भी खत्म करने में मदद कर सकता है। यह आपके चेहरे से ब्लैकहेड और व्हाइटहेड को भी निकालने में मददगार रहेगा। यह सीरम आपके चेहरे की ओवरऑल देखभाल करता है। 

यह फेस सीरम विजिबल पोर्स, रेडनेस और इन्फ्लेमेशन को कम कर आपके स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने में मदद कर सकता है। इसके मदद से आपके चेहरे के एक्ने और दाग-धब्बे भी खत्म हो सकते हैं। साथ ही आपको इवेन कॉम्प्लेक्शन भी मिल सकता है। इसमें मौजूद अल्फा एरबुटिन आपके चेहरे को स्मूथ और हाइड्रेटिंग बनाता है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी है। 

सोर्स;-“नवभारतटाइम्स“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *