• April 23, 2024 11:19 pm

राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक ने मुश्किल दौर में भी दिया मुनाफा

4 जुलाई 2022 |शेयर बाजार में इस साल काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कुछ स्टाॅक ने अच्छा रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala  Portfolios) का एक स्टाॅक भी शामिल है। पिछले सप्ताह मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brand Share Price) के शेयर कीमत 560 रुपये के लेवल से 617 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। यानी इस दौरान इस स्टाॅक की कीमतों में 10% की उछाल देखने को मिली है। 

मेट्रो ब्रांड्स के शेयर का क्या है इतिहास 

भारी दबाव के बीच भी यह स्टाॅक अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है। इस साल जहां सेंसेक्स और निफ्टी में 10.50% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक की कीमत 420 रुपये के लेवल से 715 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यानी शेयर की कीमतों में 35% की उछाल देखने को मिली। 

इस फुटवियर कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2021 में आया था। तब कंपनी ने इस प्राइस बैंड 485 रुपये से 500 रुपये तय किया था। और यह स्टाॅक 22 दिसंबर 2022 को BSE और NSE में लिस्ट हुई थी। लेकिन तब निवेशकों को झटका लगा था और कंपनी का शेयर का भाव NSE में 437 रुपये के लेवल पर आ गया था। उसके बाद इस स्टाॅक ने अच्छा रिकवर किया है। सोमवार सुबह कंपनी का स्टाॅक 0.63% की तेजी के साथ 625 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। 

राकेश झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स में कितनी है हिस्सेदारी? 

एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 39,153,600 शेयर थे। जोकि कंपनी के कुल पेड कैपिटल का 14.48% है। 

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *