• April 19, 2024 7:14 pm

₹944 करोड़ के घाटे में आई टाटा ग्रुप की ये कंपनी, यहां जनवरी से ट्रेडिंग पर लगेगी रोक

09 नवंबर 2022 |  व्हीकल बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट लाॅस कम होकर ₹944.61 करोड़ रह गया। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹4,441.57 करोड़ रुपये का नेट लाॅस हुआ था।  वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स ने बुधवार को ऐलान किया कि वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) से अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों (ADS) को डीलिस्ट करेगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि वह जनवरी 2023 के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों (एडीएस) को हटाने की योजना बना रही है।

कंपनी की आय बढ़ी 
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,416 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, टाटा मोटर्स की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 62,246 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा आलोच्य तिमाही में कम होकर 293 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में 659 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 15,142 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11,197  करोड़ रुपये थी।

कंपनी के शेयरों का हाल
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को 0.44 प्रतिशत गिरकर 433 रुपये पर बंद हुआ। इस साल YTD में टाटा मोटर्स के शेयर 13% तक गिर गए हैं। वहीं, सालभर में यह शेयर 16% तक टूट गया।

सोर्स:–” हिंदुस्तान”                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *