• April 25, 2024 3:44 pm

झारखंड के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

ByPrompt Times

Aug 22, 2020
झारखंड के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

झारखंड के तीन शिक्षकों को इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। बोकारो के चास स्थित राम रुद्रा प्लस टू हाई स्कूल की शिक्षिका निरुपमा कुमारी, सिमडेगा के बानो स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के प्रभारी समित कुमार सोनी और जमशेदपुर के तारापोर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल इशिता डे को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार पर को इस पर अपनी मुहर लगाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

निरुपमा कुमारी और समित कुमार सोनी को सरकारी स्कूल के कोटे से और इशिता डे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल्स सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन कोटे में इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।झारखंड सरकार की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तीन सरकारी स्कूल के शिक्षकों का नाम प्रस्तावित किया गया था। इसमें रांची के चिलदाग स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनींद्र सिंह भी शामिल थे। इन सभी का ऑनलाइन वर्चुअल इंटरव्यू 11 अगस्त को हुआ था। इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से दो शिक्षकों का चयन किया गया है।

निरुपमा कुमारी : निरुपमा कुमारी बोकारो के चास स्थित राम रुद्रा प्लस टू हाई स्कूल में कार्यरत है। उन्होंने तीन अगस्त 2010 को स्कूल में अपना योगदान किया है। निरुपमा कुमारी लैंग्वेज लर्निंग पर विशेष रूप से काम कर रही हैं। कोरोना महामारी के इस समय उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा पर विशेष पहल की है। खुद से वीडियो बनाकर भाषा संबंधी जानकारी छात्र-छात्राओं तक व्हाट्सएप के जरिए पहुंचा रही हैं। साथ ही, आईसीटी लैब और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं तक जानकारी पहुंचा रही हैं।

समित कुमार सोनी : अमित कुमार सोनी सिमडेगा के बानो स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के प्रभारी हैं। लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने पर उन्होंने समाज को शिक्षा के लिए जागरूक किया। घर घर जाकर सुदूर इलाके के लोगों को शिक्षक और पढ़ाई की महत्ता बताई। साथ ही, स्कूल में अन्य एक्टिविटी के लिए भी समाज से फंड इकट्ठा कराया और उनकी सहभागिता कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *