• April 20, 2024 4:17 am

आम के बेहतर पैदावार के लिए किसानों को दिए गए टिप्स

ByPrompt Times

Dec 4, 2020
आम के बेहतर पैदावार के लिए किसानों को दिए गए टिप्स

कटिहार। कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विभिन्न प्रखंडों के किसानों को आम के बेहतर पैदावार को लेकर विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि आम के नियमित फलन को लेकर पेक्लोब्यूट्राजोल्र नामक रसायन पेक्लोदार एक सौ मिली लीटर प्रति वृक्ष् की दर दिया जाना है। वृक्ष के फैलाव की आधी दूरी पर चौड़ा व गहरा एक एक फूट गडढा कर यूरिया,सुपर फास्फेट,व पोटाश डालना है। इसके अलावा और दवा के छिड़काव की जानकारी दी गई। कोढ़ा,बरारी,प्राणपुर आदि प्रखंड के किसानों को आम के बगीचे से बेहतर खेती के कई टिप्स् दिए गए। इस मौके पर किसान अमरेश चौधरी, कालीदास बनर्जी,रघुवीर चंदवंशी, गौतम बनर्जी, विजय चौधरी, राजेश कुमार, उमेश मंडल, प्रभुनाथ सिंह आदि मौजूद थे। वैज्ञानिकों की टीम ने पूर्व सांसद निखिल चौधरी के बगीचे व खेत का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार,उप परियोजना निदेशक एस के झा,कृषि वैज्ञानिक डा के पी सिंह सहित पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी भी मौजूद थे। कृषि विभा्ग के पदाधिकारी ने बगीचे में आम केले,जाबुन, लीची, बेल, नारियल, केला आदि फसल का निरीक्षण कर रोग से बचाव,बेहतर उत्पादन आदि को लेकर कई तरह की जानकारी दी। इस मौके पर कई किसान मौजूद थे। ,किसानों को सरकार की विभिन्न योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *