• April 24, 2024 12:17 pm

यूपी में होमगार्ड बनने के लिए किस कैटेगरी के अभ्यर्थी को लाने पड़ सकते हैं कितने अंक, यहां जानें इससे जुड़े सभी आंकड़े

ByPrompt Times

Jan 17, 2022 ##jobs, ##UP

17 जनवरी 2022 | उत्तर प्रदेश में लगभग 30,000 होमगार्ड स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। यूपीएचजी इस भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है।

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड सिपाही के 30,000 पदों पर भर्ती आयोजित किए जाने को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताई जा रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग ने राज्य में होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती कराए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है। अगर विभाग को राज्य सरकार की अनुमति मिलती है तो यूपीएचजी होमगार्ड सिपाही के लगभग 30,000 पदों पर जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा सकता है। हालांकि इस संबंध में विभाग या राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट को देखते रहना चाहिए। इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी के लिए इस भर्ती के अंतगर्त आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो तुरंत सफलता डॉट के द्वारा चलाए जा रहे FREE UP HomeGuard Course  कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके जरिए अभ्यर्थी घर बैठे लाइव क्लासेस के माध्यम से बेहतर तैयारी शुरू कर सकते हैं। 

क्या होती है चयन प्रक्रिया  

यूपीएचजी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के इन स्टेप्स से होकर गुजरना होगा। जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड, शारीरक दक्षता परीक्षा, स्वास्थ्य  परीक्षण व प्रमाणपत्र सत्यापन प्रॉसेस से होकर गुजरना पड़ सकता है। हालांकि इस संबंध में और अधिक पुख्ता जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने तक का इंतजार करना होगा। संभव है विभाग के जरिए इस प्रक्रिया में कोई बदलाव भी किए जा सकते हैं। 

कितने अंकों की होगी लिखित परीक्षा 

होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का लिखित एग्जाम होगा। यह परीक्षा 100 अंकों की हो सकती है, जिसमें बहुविकल्पीय सवालों के साथ-साथ एक स्वत: हस्तलिखित सुलेख भी लिखना पड़ सकता है। गौरतलब हो कि हाल ही में उत्तराखंड में होमगार्ड पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी जिसकी लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुलेख भी लिखना था। हालांकि, यूपी में होमगार्ड भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद इस संबंध में सारी जानकारी स्पष्ट रूप से साझा कर दी जाएगी। 

एग्जाम में सफल होने के लिए किसे लाने होंगे कितने अंक 

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफल होने के लिए जहां सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को न्यूनतम 40 से 50 अंक लाने पड़ सकते हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 35 से 45 नंबर लाने पर सफल माना जा सकता है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 से 35 अंकों में अगले चरण के किए पास कर दिया जा सकता है तो वहीं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 25 से 30 प्रतिशत अंक में ही सफल घोषित किया जा सकता है। हालांकि कि यह आंकड़े विभिन्न स्त्रोतों से लिए जाने के बाद अनुमान के आधार पर बताए गए हैं। इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए यूपी होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विज़िट कर लें। 

कैसे करें सरकारी नौकरी के एग्जाम की पक्की तैयारी 

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही SSC, यूपी लेखपाल व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की तुरंत कोर्स में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें। आप सफलता ऐप डाउनलोड कर भी सफलता से जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *