• March 29, 2024 6:22 pm

छत्‍तीसगढ़ का सफर होगा और आसान, रेलवे इन ट्रेनों में वेट‍िंग दूर करने के ल‍िए कर रहा ये खास इंतजाम

Share More

5 अगस्त 2022 अगर आप छत्‍तीसगढ़ के ब‍िलासपुर और राजस्‍थान के भगत की कोठी व बीकानेर के ल‍िए सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए काम की हो सकती है. दरअसल, उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा (Bilaspur-Bhagat Ki Kothi-Bilaspur Train) और -बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में  जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है. इससे उन यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है जोक‍ि सफर के दौरान सीट कन्‍फर्म होने का इंतजार करते हैं. अब उनको इस ट्रेन में कन्‍फर्म सीट म‍िल सकेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी रेलसेवाओं में 01-01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार प्रभावी रहेगी

1. ट्रेन संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से दिनांक 15.08.22 से 30.08.22 तक तथा भगत की कोठी से दिनांक 18.08.22 से 02.09.22 तक 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से दिनांक 18.08.22 से 27.08.22 तक तथा बीकानेर से दिनांक 21.08.22 से 30.08.22 तक 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *