• April 20, 2024 12:30 pm

इजरायली आर्मी मेंअपना दमखम दिखा रहीं गुजरात की दो बहनें, एक संभाल रही यूनिट, दूसरी ले रही कमांडो ट्रेनिंग

ByPrompt Times

Jun 1, 2021

अहमदाबाद l 01-जून-2020 l गुजरात के जूनागढ़ जिले की रहने वाली दो बहनें इजरायली आर्मी में भर्ती होकर अपना दम ख़म दिखा रही हैं। दोनों बहनों में से एक बहन इजरायली सेना में यूनिट हेड की बागडौर संभाल रही हैं, तो दूसरी अभी कमांडो का प्रशिक्षण ले रही है। ट्रेनिंग के बाद उसे इजरायली आर्मी में स्थाई कमांड दे दिया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के माणावदर तहसील के अंतर्गत एक कोठड़ी गांव आता है। इस गांव के रहने वाले जीवाभाई मूणियासिया बहुत साल पहले अपने भाई सवदासभाई मूणियासिया के साथ इजरायल के तेलअवीव में जाकर बस गए थे। मूणियासिया बंधू तेल अवीव में किराना का व्यवसाय करते हैं।इस परिवार की दो बहनें निशा और रिया इजरायल की आर्मी में शामिल कर अपनी सेवाएं दे रही हैं।निशा इजरायली आर्मी के कम्युनिकेशन और साइबर सिक्योरिटी विभाग में पदस्थ हैं और साथ ही वे फ्रंटलाइन यूनिट हेड की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। जबकि रिया हाल ही में 12 वीं करने के बाद आर्मी में शामिल हुई हैं। फ़िलहाल वे सेना में प्रशिक्षण ले रही हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही रिया को आर्मी में स्थाई कमांड दिया जायेगा। बता दें कि इजराइल में 18 उम्र से अधिक वाले सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से सेना में सेवा देनी पड़ती है।

SOURCE-NEWS TRACK LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *