• April 18, 2024 6:08 am

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

09 नवंबर 2022 |  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। सिंधिया ने ट्वीट किया, मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।

बता दें कि मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे थे। वह बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल भी हुए थे। लेकिन अचानक ही वे बैठक छोड़कर चले गए। उनके इस तरह से बैठक से जाने को लेकर लोग तरह तरह का अंदेशा लगा रहे थे। खबरें आई कि ग्वालियर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सिंधिया नाराज हैं और बैठक में विवाद होने के बाद गुस्से में उठाकर चले गए। हालांकि, बाद में बीजेपी की ओर से बताया गया कि सिंधिया की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वे बैठक से गए थे। अब सिंधिया को ट्वीट कर कहना पड़ा है कि वे कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वे भोपाल में ही हैं या दिल्ली लौट गए।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश आने वाली है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 13 दिन तक मध्य प्रदेश में रहेगी। इस दौरान वह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जाएंगे, जबकि नर्मदा में स्नान के साथ-साथ साधु संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। राहुल की यात्रा की एमपी में एंट्री से पहले ही बीजेपी भी एक्टिव हो गई है। आज मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने भाग लिया है।

सोर्स :- ” बंसल न्यूज़”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *