• April 20, 2024 12:37 pm

अनलॉक सीजन जिसमें आम जनजीवन पटरी पर वापस नही लौटा

ByPrompt Times

Jul 31, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

जनता कर्फ्यू की शुरुआत के बाद लॉकडाउन श्रृंखला उसके बाद अनलॉक सीजन जिसमें आम जनजीवन पटरी पर वापस नही लौटा है जिसके चलते अब लोग निराश हो चुके है और हताश हो रहे है पर आज़ाद की उल्टी खोपड़ी को लगता है कि हमारी सरकार को जैसे कोई वास्ता ही नही सामान्य परिवारों की तकलीफों से जो जूझ रहे अनेकों समस्या से जैसे..-
घर का किराया नही दे पा रहे,
महीनों का बिजली बिल बकाया हो गया,
गैस टँकी भी खाली पड़ी है,
राशन नही है घर में,
मोबाइल रिचार्ज नही करा पा रहे,
स्कूली बच्चे है घर मे तो बच्चों की पढ़ाई की फिक्र,
स्कूल की महंगा फीस,
ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन,
इंटरनेट का अतिरिक्त खर्च,
बहुतों को किसी से मांगने की आदत नही है,
संकोच छोड़ मांगे भी तो किस से अभी लगभग सभी के साथ समस्याएं है अधिकांश को 4-5 माह से तनख्वाह नही मिला, काम दुकानदारी बंद है और कोरोना मरीज के बढ़ते आंकड़ों के साथ बढ़ता lockdown और हमारी सरकार कर क्या रही है तो लोगो के मोबाइल में ‘मेंटल प्रॉब्लम नम्बर’ वाला सन्देश भेज रही है।

सुधीर आजाद तंबोली
सलाहकार संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *