• April 24, 2024 1:24 am

गुजरात में बेमौसम बारिश, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

By

Dec 12, 2020
गुजरात में बेमौसम बारिश, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कल से गुजरात के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। जबकि कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है। गुजरात में बेमौसम होने वाली बारिश की वजह से किसान परेशान हो गए है। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं, जीरा के साथ ही साथ आम की फसल पर असर पड़ सकता है।मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में दो दिनों की बारिश का अनुमान लगाया था। जिसकी वजह से कल से ही राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से सूरत, नवसारी और चिखली में बिन मौसम बारिश शुरू हो गई है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से गुजरात के किसानों में चिंता का माहौल फेल गया है।सर्दियों की सीजन उगाए जाने वाले गेहूं, जीरा, चना, मटर और हरी सब्जियों को भारी नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है। कल देर रात को अहमदाबाद सहित राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।बेमैसम बारिश की वजह रवि फसल को नुकसान होने का अंदेशा है। अचानक होने वाली बारिश की वजह से किसानों के साथ ही आम लोग भी परेशान हो गए हैं क्योंकि ठंडी भी पड़ने लगी है। सूरत में बुधवार की रात को वातावरण में अचानक बदलाव हुआ था और रात के तापमान में 4.8 डिग्री का इजाफा हो गया था। अहमदाबाद का भी हाल कुछ ऐसा ही है पूरा दिन बादल छाया रहा जिसकी वजह से लोगों को दिन में भी ठंडी का एहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *