• April 25, 2024 11:07 pm

यूपी: किसान आंदोलन फिर पकड़ेगा रफ्तार, मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होगी महापंचायत

ByPrompt Times

Jul 30, 2021
  • किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिए भाकियू कार्यकर्ता पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत करेंगे। वहीं छपार टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना 66वें दिन भी जारी रहा

30-जुलाई-2021 | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-दून नेशनल हाईवे के छपार टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना 66वें दिन भी जारी रहा। पुरकाजी ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, रोहाना में भी अपनी मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। कार्यकर्ता 66 दिनों से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे के रोहाना टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं।

वहीं तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध और एमएसपी गारंटी बिल पास करवाने की मांग को लेकर पिछले आठ महीने से चल रहे किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिए भाकियू कार्यकर्ता पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत करेंगे।

भाकियू चार अगस्त को करेगी एसएसपी ऑफिस का घेराव
टोल प्लाजा पर मोदी-योगी का प्रचार वाहन को वापस करने और वाहन कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने से भाकियू कार्यकर्ताओं में पुलिस के प्रति उबाल है। भाकियू की पूर्व कार्यकारिणी ने बुधवार को बैठक कर चार अगस्त को एसएसपी ऑफिस का घेराव करने की घोषणा की है।

छपार टोल प्लाजा पर रविवार को भाकियू नेताओं ने मोदी-योगी के प्रचार वाहन को लौटा दिया और पीएम मोदी के पोस्टर फाड़ कर वाहन के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। वाहन संचालक नितिन की ओर से मंगलवार को छपार थाने पर अज्ञात भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर भाकियू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बुधवार को महावीर चौक स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

धीरज लाटियान ने बताया कि पहले खतौली में कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब छपार में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस चल रही है। थानों में सुनवाई नहीं हो रही है। इसी को लेकर चार अगस्त को एसएसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।

टोल प्लाजा से वाहन लौटाने की रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली-दून हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पर चल रहे धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम वहां पहुंचे भाजपा के प्रचार वाहन को वापस भेज दिया था। इस दौरान मोदी-योगी मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही वाहन चालक को जनपद के किसी गांव में वाहन लेकर न घुसने की चेतावनी दी गई थी। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद से भाजपा नेताओं में इसे लेकर आक्रोश था। मंगलवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था।

वहीं इस मामले में वाहन संचालक हरदोई निवासी नितिन कुमार द्वारा अज्ञात भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांगी थी। मंगलवार देर रात थाना पुलिस ने ट्रक मालिक नितिन की ओर से अज्ञात भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source;-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *