• April 23, 2024 10:06 pm

यूपी-इंटरनेशनल कॉल से भाजपा नेता को हत्या की धमकी, फोन करने वाले के तार आतंकवादियों से जुड़े होने की आशंका

ByPrompt Times

Sep 20, 2021

20-सितम्बर-2021 | भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और हापुड़ के जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी को इंटरनेशनल नंबर से दो दिन के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार रात वह कौशांबी के। शनिवार रात वह कौशांबी के यशोदा अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहे थे। इसी बीच उनके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। मानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से कॉल आया है वह कतर का है। डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक में रहने वाले मानसिंह गोस्वामी के मोबाइल पर करीब दस बजकर आठ मिनट पर फोन आया। फोन करने वाले ने सबसे पहले नाम पूछा और उसके बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।  आरोपी ने उन्हें दो दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी। दो मिनट 16 सेकेंड के बाद फोन कट गया। उसके बाद दो बार और फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। भाजपा नेता ने एसएसपी के पीआरओ को घटना की पूरी जानकारी दी। भाजपा नेता का कहना है कि आरोपी ने बातचीत में किसी का नाम लिए बिना अन्य नेताओं को भी मारने की धमकी दी। उन्होंने इसे इंटरनेशनल कॉल बताया और अंदेशा जाहिर किया है कि फोन करने वाले के तार आतंकवादियों से जुड़े हो सकते हैं। सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री तक पहुंचा मामला 
भाजपा नेता मानसिंह गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने  इस घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी दी।  इसके बाद उन्होंने राज्यमंत्री और हापुड़ के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह को मामले से अवगत कराया। उन्होंने मामले की जानकारी लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को भी फोन पर दी। पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रचार से भी जुड़े हो सकते हैं तार
मानसिंह ने बताया कि वह आठ फरवरी को पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार करने के लिए गए थे। तीन महीने के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के हर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आशंका जताई है कि धमकी के तार पश्चिम बंगाल चुनाव से भी जुड़े हो सकते हैं।

Source;-अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *