• April 24, 2024 5:54 pm

यूपीः अब घर के पास मिलेगा निशुल्क इलाज, विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सुविधा

ByPrompt Times

Nov 29, 2021

29 नवंबर-2021 | सार
वाराणसी मंडल में 622 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम शुरू हो गया है। इन केंद्रों पर बीमारियों की शुरुआत में ही पहचान करने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श, जांच, दवाएं व इलाज मुफ्त मिलेगा। 

विस्तार
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसी के तहत अब आपको घर के पास ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में से 622 में काम शुरू हो गया है।

इन केंद्रों पर बीमारियों की शुरुआत में ही पहचान करने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श, जांच, दवाएं व इलाज मुफ्त मिलेगा। जरूरत पड़ने पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास रेफर भी किया जाएगा।

अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (वाराणसी-मंडल) डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी मंडल में  831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने थे। वाराणसी में 114, जौनपुर में 158, चंदौली में 165 व गाजीपुर में 185 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुल चुके हैं। शेष पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

केंद्रों पर  मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, मधुमेह, रक्तचाप की जांच, संचारी और गैर संचारी रोग प्रबंधन और उपचार की व्यवस्था होगी। टीकाकरण और इलाज के अलावा मौसमी बीमारी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, टीबी, चेचक, कुष्ठ, मलेरिया, दिल व टायफाइड समेत अन्य बीमारियों की प्राथमिक स्तर पर पहचान कर उपचार किया जाएगा।
 

जांच की सुविधा उपलब्ध होगी
जरूरत पड़ने पर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास रेफर भी किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्लूकोज, टीएलसी, डीएलसी, पेरिफेरल स्मेयर, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार की जांच, रैपिड सिफलिस, टायफायड टेस्ट, हेपेटाइटिस आदि जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका मरीज लाभ उठा सकते हैं।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *