• April 24, 2024 3:16 pm

यूपी- नेशनल हाईवे की हालत देख भड़के केंद्रीय मंत्री, जमकर लगाई फटकार, डीएम सहित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

24 नवम्बर 2021 | केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709बी का लोनी से खेकड़ा तक निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने नेशनल हाईवे में गड्ढे देखकर एनएचएआई व कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही हाईवे निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए और डीएम को गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि गड्ढों में गिरने से दुर्घटना हो सकती है और इसलिए जल्द से जल्द भरवाया जाए। इसके साथ ही पिलर बनाने से पहले सर्विस रोड तैयार की जाएं, जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके बाद उन्होंने निर्माण कर रही गायत्री कंपनी के प्लांट का निरीक्षण किया। हाईवे निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी जताई और दो महीने बीतने के बाद भी कार्य शून्य नजर आने की बात कही। उन्होंने कहा कि कंपनी को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 65 करोड़ रुपये भुगतान किया गया और उसके बाद भी कार्य तेजी से नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और डीएम को गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश दिए। 

दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर के मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा
दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़वाने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान भी बागपत में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से मिले। टटीरी से मनोज आर्य, प्रहलाद सिंह, नवीन, नीरज कुमार, बाघू से डा. फरमान, टिकरी से आजाद राठी, गांगनौली से अनुप्रताप राठी, सतेंद्र राठी, बिजरौल से वेद सिंह आर्य, अलावलपुर से सुरेश त्यागी, कंडेरा से शौराज सिंह, सरूरपुर से नरेंद्र नैन आदि ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन मुआवजा तय करके मंत्रालय को भेजता है, जहां से उसी आधार पर राशि जारी कर दी जाती है। इसलिए इसका समाधान स्थानीय स्तर पर कराया जाएगा। 

रालोद ने हाईवे निर्माण में घपला व डूंडाहेडा में अवैध खनन का लगाया आरोप
रालोद के मंडल महासचिव ओमवीर ढाका, कंवरपाल हुड्डा, महेश डागर आदि ने नेशनल हाईवे निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल कर घपले का आरोप लगाते हुए मेरठ-बागपत सड़क निर्माण की जांच की मांग की। स्थानीय लोगों के टोल फ्री की मांग भी की गई। डूंडाहेडा गांव के लोगों ने केंद्रीय मंत्री से हाईवे निर्माण कर रही कंपनी पर खेतों से अवैध मिट्टी खनन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। 

इनकी रही मौजूदगी
जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, परविंद्र धामा प्रमुख, जितेंद्र पहलवान प्रमुख, महामंत्री सरिता चौधरी, डा. विनोद चेयरमैन, अनिल चौहान, महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जसबीर सोलंकी, वीरेंद्र प्रधान, सचिन डागर, दीपक बामनौली, बिजेंद्र सभासद, हरिकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, लता चौधरी, राधेश्याम शर्मा, बबलू शर्मा, राजीव तोमर आदि मौजूद रहे।

Source :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *