• April 25, 2024 11:25 am

अमेरिका के रक्षा मंत्री करेंगे 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा

By

Mar 11, 2021
अमेरिका के रक्षा मंत्री करेंगे 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा

अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे जिस दौरान दोनों पक्षों द्वारा स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने के साझे हितों पर बल दिये जाने की संभावना है। (भारतीय) रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत आस्टिन की यह भारत यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को दर्शाती है।

मंत्रालय ने कहा, ” अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड जे आस्टिन 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे।” दिल्ली में वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन वार्ता करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ” दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों एवं स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने के साझे हितों पर विचार विमर्श करने की संभावना है।” जो बाइडन प्रशासन के अमेरिकी की सत्ता संभालने के बाद यह किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की पहली यात्रा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *