• March 29, 2024 9:30 pm

Uttarakhand Assembly Elections- पीएम मोदी की रैली से होगा उत्तराखंड में बीजेपी का मिशन-2022 का शंखनाद

Share More

03 दिसंबर 2021 | उत्तराखंड (Uttarakhand,) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की शनिवार को देहरादून में अहम रैली आयोजित होने जा रही है. इस रैली को विधानसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है. वहीं इस रैली से पहले प्रधानमंत्री 120 मेगावाट व्यासी जलविद्युत परियोजना सहित सात योजनाओं का लोकार्पण और 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं बीजेपी पीएम मोदी की रैली के जरिए राज्य में अपनी ताकत दिखाने तैयारी में है. फिलहाल रैली के लिए बीजेपी नेता रात दिन एक किए हुए हैं और बीजेपी का दावा है कि इस रैली में सवा लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. वहीं बीजेपी ने कार्यकर्ताओं और जनता को लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की है और नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

असल में पीएम मोदी की चुनाव की घोषणा से पहले ये रैली काफी अहम है. क्योंकि राज्य में बीजेपी सत्ता में है और वह फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. लिहाजा उसे अन्य दलों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. फिलहाल शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली का कार्यक्रम तय कर लिया गया है और पीएम मोदी परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहीं पर वह जनसभा से पहले योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और साढ़े बारह बजे शिलान्यास करेंगे. शविवार को पीएम मोदी देवासी जलविद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट, ब्रह्मपुरी से कौड़ियाला तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों का उद्घाटन करेंगे जबकि लामबगड़, सकल्नीधर, देवप्रयाग और श्रीनगर में भूस्खलन क्षेत्रों में किए गए कार्य का लोकार्पण करेंगे.

बीजेपी का दावा सवा लाख से ज्यादा लोग आएंगे रैली में

फिलहाल बीजेपी इस रैली को मेगा शो बनाना चाहती है और पार्टी ने रैली में सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी ने सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और पार्टी रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी है. वहीं देहरादून के साथ ही आसपास के जिलों से जनता को लाया जाएगा और रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं.

पीएम मोदी का राज्य में होंगी सात रैलियां

फिलहाल चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पीएम मोदी का कार्यक्रम तय किया है और इसके मुताबिक राज्य में पीएम मोदी की सात रैलियां आयोजित की जाएंगी. चुनाव से पहले देहरादून के अलावा कुमाऊं मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. वहीं विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पांचों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की एक-एक जनसभा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *