• April 24, 2024 6:46 pm

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूल खुलने का फैसला कैबिनेट लेगी, अभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे

ByPrompt Times

Oct 2, 2020
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूल खुलने का फैसला कैबिनेट लेगी, अभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे

प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार जल्दबाजी में फैसला लेने के पक्ष में नहीं है। इस बारे में फैसला अभिभावकों, स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधकों की राय के आधार पर कैबिनेट में लिया जाएगा। जिलेवार उक्त पक्षों से मशविरा कर जिलाधिकारी हफ्तेभर में अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए।

केंद्र सरकार बीते रोज गाइडलाइन जारी कर स्कूलों को खोलने और शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने के संबंध में राज्यों को फैसला लेने का अधिकार दे चुकी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर सरकार इस बारे में फूंक-फूंककर कदम उठाना चाहती है। प्रदेश में स्कूलों को खोलने के संबंध में गुरुवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में शासन और विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में स्कूलों को खोलने के बारे में आम सहमति लेने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इस मसले पर बगैर अभिभावकों की सहमति के सरकार अपने स्तर पर फैसला नहीं लेगी। यह सहमति बनी तो तीन चरणों में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। पहले चरण में सिर्फ कक्षा नौ से 12वीं कक्षाएं संचालित की जाएंगी। दूसरे चरण में छठी से आठवीं कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। तीसरे व अंतिम चरण में कक्षा एक से पांचवीं कक्षाओं के संचालन के बारे में निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारियों के माध्यम से जिलेवार फीडबैक रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से स्कूलों के संचालन को शिक्षा विभाग एसओपी (मानक प्रचालन कार्यविधि) तैयार करेगा। इसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कैबिनेट में ही यह निर्णय लिया जाएगा कि प्रदेश में स्कूलों को 15 अक्टूबर के बाद किस तारीख से खोला जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, आपदा प्रबंधन प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी हफ्तेभर में इन बिंदुओं पर देंगे फीडबैक

  • सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के बारे में अभिभावकों का मत
  • स्कूल प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों व शिक्षकों का स्कूलों के संचालन को लेकर मत
  • स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी समेत कोविड
  • 19 सुरक्षा मानकों के पालन की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *