• April 29, 2025 9:07 am

संविधान दिवस पर अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

Share More

बैकुण्ठपुर । कोरिया जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट पर 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। जिले की कलेक्टर एवं महात्मा गांधी नरेगा की जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायतों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए हैं। संविधान दिवस मनाए जाने के संबंध में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर को जिले में सभी अमृत सरोवर तटों पर संविधान दिवस का आयोजन किए संबंधी पत्र जारी किया गया है। इस तारतम्य में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन हेतु जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देश पत्र जारी किए गए हैं। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि संविधान दिवस मनाए जाने का मूल उद्देश्य है कि आम नागरिक भारत के संविधान के बारे में जाने और समझें।

सभी को अपने मूल अधिकार और कर्त्तव्यों के संबंध में अवगत कराए जाने के लिए संविधान दिवस का आयोजन अमृत सरोवर के तटों पर किया जाना है। कल अमृत सरोवरों के तट पर प्रथम पहर ग्यारह बजे से संविधान के उद्देशिका के मूल पाठ से आयोजन की शुरूआत होगी। इसके अलावा विद्यालयों में इस पर निबंध लेखन गोष्ठी चर्चा सहित चित्रकला आदि के आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। संविधान दिवस के आयोजन में प्रश्नोत्तरी, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सभी को इसके प्रति जागरूक कराया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है और इससे पंजीकृत महिलाओं जाब कार्ड धारी परिवारों को भारतीय संविधान से अवगत कराया जाएगा। इसलिए यह आयोजन अमृत सरोवरों के तट पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधि व समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होने आम नागरिकों को इस आयोजन में सहभागी होने का आग्रह भी किया है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *