• April 20, 2024 3:56 am

सब्जियों के दामों ने बढ़ाई धड़कनें, प्याज 80 तो आलू पहुंचा 50 रुपए प्रति किलो

ByPrompt Times

Oct 23, 2020
सब्जियों के दामों ने बढ़ाई धड़कनें, प्याज 80 तो आलू पहुंचा 50 रुपए प्रति किलो

राजधानी जयपुर (Jaipur) में सब्जियों के भाव (Vegetable prices) ने आम आदमी की दिल की धड़कनें बढ़ा रखी है. सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि प्याज (onions) का भाव 80 रुपये किलो जा पहुंचा है. दो हफ्ते पहले तक बाजार में प्याज 30 रुपये किलो में बिक रहा था. लेकिन बाजार में प्याज की आवक कम होने के साथ ही इसके दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

इतना ही नहीं बाजार में पहले 15 रुपये किलो बिक रहा आलू भी अब अपने तेवर दिखाने लगा है. आलू के भाव 50 रुपये तक पहुंच गए हैं. कुछ ऐसा ही आलम टमाटर का है. 30 किलो वाला टमाटर भी अब 50 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी के दाम बढ़ने से आम आदमी घबराने लगा है. जो गृहणी अपनी रसोई में एक वक्त की सब्जी का खर्च 50 से 70 रुपये में चला रही थी. उनकी एक वक्त की सब्जी का खर्च अब बढ़कर 130 से 150 तक हो गया है.

कम बारिश और कम आवक ने बढ़ाई मुसिबतसब्जियों के बढ़ते दामों पर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस बार बारिश कम होने एक तो पहले ही सब्जियों की आवक कम हो रही थी. इन दिनों आवक में और कमी होने से दामों में उछाल आया है. नवंबर की शुरुआत में ही सामूहिक आयोजन बढ़ने के साथ ही सब्जी की खपत और बढ़ जाएगी. इससे बाजार में सब्जी के दामों में और इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है.

जयपुर की लालकोठी सब्जी मंडी में ये हैं सब्जियों के दाम
– प्याज- 80 रुपये प्रति किलो
– आलू- 40 से 50 रुपए प्रति किलो
– टमाटर- 50 रुपये प्रति किलो
– भिंडी- 50 रुपये प्रति किलो
– घीया- 30 रुपये प्रति किलो
– नींबू- 60 रुपये प्रति किलो
– बैंगन- 30 रुपये प्रति किलो
– धनिया- 100 से 120 रुपये प्रति किलो
– खीरा- 30 से 35 रुपये किलो
– मूली- 25से 30 रुपए किलो
– कद्दू- 15 से 20 रुपये किलो
– अरबी- 25 से 30 रुपए किलो
– धनिया- 100 से 120 रुपये प्रति किलो
– फूल गोभी- 60 रुपये प्रति किलो
– पत्ता गोभी- 35 से 40 रुपए प्रति किलो
– शिमला मिर्च- 65 से 70 रुपए प्रति किलो
– ग्वारफली- 60 से 70 रुपए प्रति किलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *