• March 29, 2024 8:11 pm

दो पहिया वाहन में शराब की तस्करी करते हत्या का प्रयास के मामले में फरार आरोपी विकास साहू गिरतार

By

Jan 1, 2021
दो पहिया वाहन में शराब की तस्करी करते हत्या का प्रयास के मामले में फरार आरोपी विकास साहू गिरतार
Share More

  • एफ.जेड़ दोपहिया वाहन में कर रहा था अंगे्रजी शराब की तस्करी।
  • सायबर सेल की टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी को।
  • आरोपी के कब्जे से 12 बाॅटल अंग्रेजी शराब किया गया है जप्त।
  • जप्त शराब की कीमत है लगभग 15,000/- रूपये।
  • शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त एफ जेड़ दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
  • आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
  • आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 307 भादवि. का अपराध भी है पंजीबद्ध, जिसमें आरोपी चल रहा था लगातार फरार।
  • आरोपी पूर्व में भी कई अन्य प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।
  • अवैध रूप से शराब की तस्करी/खरीदी/बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/ तस्करी रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/तस्करी करने वालों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्र में एक व्यक्ति एफ जेड वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा वाहन एवं आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम द्वारा उक्त वाहन को चिन्हांकित कर वाहन चालक को रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन को और तेज गति से चलाते हुये भाग रहा था, जिस पर टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुये वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम द्वारा आरोपी विकास साहू को पकड़कर उसके कब्जे से 01 पेटी में रखें 12 बाॅटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 15,000/- रूपये एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त एफ जेड वाहन को जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धरसींवा के सुपुर्द किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी विकास साहू आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी विकास साहू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी विकास साहू को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – विकास साहू पिता यशवंत साहू उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 टेकारी थाना विधानसभा रायपुर।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *