• April 25, 2024 4:16 pm

कसडोल तहसील के 53 गांवों में होगी ग्राम पटेल की नियुक्ति

ByPrompt Times

Aug 10, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

कसडोल । कसडोल तहसील क्षेत्र के 53 गांवों में ग्राम पटेल की नियुक्ति के लिए उद्घोषणा जारी कर दिया गया है । पात्र इच्छुक लोगों से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र मंगाए गए हैं ।
        तहसीलदार एस एल सिन्हा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 53 गांवों में पुराने ग्राम पटेलों की फौत हो जाने के बाद उक्त गांवों में ग्राम पटेलों के पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हुए थे । छ . ग . भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 का प्रयोग करते हुए तथा शासन से अनुमति मिलने एवं जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशन में तहसीलदार एस एल सिन्हा ने इन गांवों में ग्राम पटेलों की नियुक्ति के लिए उद्घोषणा जारी कर संबंधित गांव के पात्र व्यक्तियों से दिनाँक 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया है । पात्र व्यक्ति अपना आवेदन पत्र तहसील कार्यालय में 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं । जिन गांवों में ग्राम पटेल नियुक्त किया जाना है वे इस प्रकार है :–  अवराई , बरबसपुर , बल्दाकछार , अर्जुनी , मुढ़ीपार , रींवासरार , सुकदा , ठाकुरदिया , नंदनिया , परसदा , पुटपुरा , पैरागुड़ा , फुरफुन्दी , बकला ,टेमरी , नवापारा , नारायणपुर , बगार , खरहा , बम्हनी , असनीन्द , हटौद ,खर्वे , मालिडीह ,सेमरिया , चकरबाय , दर्रा , मोहतरा ,रानी मोहतरा , कोट ( क ) ,छरछेद ,छांछी ,चरौदा ,देवरी कला ,देवरी खुर्द , मुड़ियाडीह , सोनाई डीह ,भदरा ,सिनोधा ,थरहिडीह ,मड़कडा ,मल्दा ,मल्दी ,खैरा ,झबड़ी , कटगी , सर्वानि , चंडीडीह ,साबर ,भँवरीद , पीसीद ,आमखोहा ,मोतीपुर आदि । तहसीलदार एस एल सिन्हा ने बताया कि ग्राम पटेल के लिए पात्रता एवं शर्तो के संबंध में संबंधित गांवों के ग्राम पंचायतों में जानकारी ली जा सकती है ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *