• April 26, 2024 5:16 am

विश्वकर्मा पूजा की इन खूबसूरत मैसेज से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

16  सितंबर 2022 | विश्वकर्मा जयंती भगवान विश्वकर्मा के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है। इस साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला वास्तुकार कहा गया है। इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं।

सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्री अरु विश्वकर्मा माहि;
विज्ञानी कहें अंतर नाही।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुमसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे।
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source:-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *