• April 25, 2024 6:52 pm

बिहार में बीजेपी और आरजेडी की झोली में एक-एक सीट, जानें दोनों सीटों पर कितना रहा जीत का अंतर

06 नवंबर 2022|  देश के 6 राज्यों में हुए सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो गए हैं. इन कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद अब काउंटिंग जारी है. इसमें सबसे दिलचस्प और करीबी मुकाबला बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर देखने को मिली है. इन दोनों सीटों पर एक पर बीजेपी तो दूसरे पर आजेडी के प्रत्याशी को जीत मिली है.

गोपालगंज में बीजेपी जीती 

गोपालगंज में आरजेडी और बीजेपी के बीच मुकाबले कांटे का रहा. यहां करीबी मुकाबले में बीजेपी को जीत हासिल हुई. गोपालगंज में मतगणना के 24वें राउंड तक बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी को 70053 वोट मिले, जबकि आजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट मिले. इस तरह 24वें राउंड के बाद बीजेपी की कुसुम देवी 2183 वोटों से जीत गई हैं. यह सीट बीजेपी विधायक सुभाष सिंह की मौत की वजह से खाली हुई थी. यहां से लालू यादव के साले और आरजेडी के सांसद रहे साधू यादव ने अपनी पत्नी को बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में उतारा था.

मोकामा में आरजेडी जीती

वहीं, मोकामा में आरजेडी की प्रत्याशी को जीत मिली है. यहां आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी की शिकस्त दी. ये सीट आरजेडी विधायक अनंत सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने यहां पर बाहुबली लल्लन सिंह की पत्नी को अनंत सिंह की पत्नी के सामने खड़ा किया था. नीलम देवी को 79744 तो वहीं सोनम देवी को कुल 63003 वोट मिले. नीलम देवी 16,741 हजार के बड़े अंतर से जीत गई हैं.

हमारी जीत पहले से तय थी- नीलम देवी

मोकामा में जीत के बाद नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी. मैंने पहले ही कहा था कि मोकामा में कोई टक्कर ही नहीं है. वोटिंग की सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. नीलम देवी ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. यहां जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. हमारे पति अनंत सिंह ने मोकामा की जनता का विकास किया उसका हमको आशीर्वाद मिला है |

सोर्स :– ABP  न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *