• April 16, 2024 2:17 pm

रात में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से मिली राहत,

3 जुलाई 2022 आगरा में शनिवार को दिन में उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार की शाम को झमाझम बारिश ने भिगो दिया। रात आठ बजे से बारिश तेज हो गई। रात तक 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट आई और कई जगह जलभराव हो गया। रविवार को भी बारिश के आसार बने रहेंगे।

शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है। न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। बारिश के बाद दिन में पारा 27 डिग्री तक पहुंच गया, जो शनिवार को 35 डिग्री के पार पहुंचा। शाम सात बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। 

इन इलाकों में हुई तेज बारिश 

कमला नगर, सिकंदरा, खंदारी, दयालबाग क्षेत्र में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण विनय नगर के सामने, मारुति एस्टेट, अलबतिया रोड, शंकरगढ़ की पुलिया, सुभाष नगर, बालाजीपुरम, नीलगिरी, बल्केश्वर, बिजलीघर में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों तक बादलों की लुकाछिपी रहेगी। दिन में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बूंदाबांदी या बारिश भी हो सकती है। दिन में पारा सामान्य के आसपास बना रह सकता है, हालांकि उमस बढ़ी रहेगी। 

source “अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *