• December 13, 2024 4:52 am

ईरान और इजरायल में कौन सबसे ताकतवर, किसके पास है कितनी सैन्य शक्ति? समझिए

ByPrompt Times

Oct 2, 2024
Share More

ईरान और इजरायल की जंग महायुद्ध का रूप ले सकती है। वो इसलिए कि ईरानी हमलों के बाद इजरायल ने भी कड़ा जवाब देने का ऐलान कर दिया है।

 इजरायल के खिलाफ ईरान सीधे युद्ध में कूदा है। ईरान ने इजराइल पर कम से कम 181 मिसाइलें दागीं, जिसने इजराइल और ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्लाह और हमास के बीच महीनों से चल रहे संघर्ष के बीच नया मोर्चा खोला है। ईरान और इजरायल की जंग महायुद्ध का रूप ले सकती है। वो इसलिए कि ईरानी हमलों के बाद इजरायल ने भी कड़ा जवाब देने का ऐलान कर दिया है।

ईरान और इजरायल के बीच ये नई जंग हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद छिड़ी है, जिसे इजरायली सेना ने एक हमले में मार गिराया था। इसका बदला लेने के लिए ईरान युद्ध में कूदा है। ऐसे में ये जानना अहम हो जाता है कि दोनों मुल्कों में कौन सबसे ज्यादा ताकतवर है और किसके पास कितनी सैन्य शक्ति है?

सैन्य शक्ति ,ईरान और इजरायल की थलसेना

 

ईरान और इजरायल की वायुसेना

 

ईरान और इजरायल की नौसेना

 

ईरान ने बीती रात दागीं इजरायल पर मिसाइलें

बीती रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक कर दिया। ईरान ने अपने सबसे घातक कहे जाने वाले फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों के जरिए इजरायल के करीब 80 शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए। ईरान ने दावा किया कि
उसने 400 मिसाइलें दागीं, जबकि इजरायल ने उसके दावों का खंडन करते हुए कहा कि ईरान की ओर से सिर्फ 181 मिसाइलें दागी गईं। ईरानी अधिकारियों के अनुसार, उनकी फत्ताह मिसाइलों ने लक्षित लक्ष्यों में से 90 प्रतिशत को निशाना बनाया, जो सैन्य ठिकाने थे।

 

इजरायल ने बदला लेने की धमकी दी

इजरायल ने बदला लेने की धमकी दे दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को इजरायल पर 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए ईरान को कीमत चुकाने का संकल्प लिया। इजरायल और उसके प्रमुख सहयोगी अमेरिका ने ईरान की ओर से दागी गई अधिकांश मिसाइलों को रोकने में कामयाबी हासिल की और चेतावनी दी है कि वो जवाबी कार्रवाई करेंगे।

 

 

SOURCE –  PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *