• April 16, 2024 10:37 pm

महिलाओं ने मंगल गीत गाकर रवाना किया काफिला जेसीबी मशीनों पर बांधे डीजे

By

Jan 25, 2021
महिलाओं ने मंगल गीत गाकर रवाना किया काफिला जेसीबी मशीनों पर बांधे डीजे

हिसार : –हरियाणा के हिसार जिले के कुलेरी गांव से महिलाओं ने किसान आंदोलन के लिए गांव से ट्रैक्टर, जेसीबी मशीनों और बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए कूच करने वाले काफिले को मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर रवाना किया। गांव से निकले इस काफिले ने पहले रोमांचक रूप से गांव के चारों तरफ मार्च निकाला और उसके बाद दिल्ली के लिए काफिला रवाना हुआ।

यह काफिला इस रूप में रोमांचक रहा कि जेसीबी मशीनों के आगे आंदोलनकारी लोग बैठे नजर आए तो उसी जेसीबी मशीन के पीछे डीजे बांधा गया। गांव से करीब 100 ट्रैक्टर, 50 बुलेट बाइक, 5 जेसीबी मशीनें और 4 बसें आंदोलनकारियों से खचाखच भरी हुई रवाना हुईं।

कुलेरी गांव से रवाना हुए इस अजीबोगरीब काफिले की एक तरफ जहां यह खूबसूरती थी कि महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर आंदोलनकारियों को गांव से रवाना किया। दूसरी तरफ लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली तस्वीर यह थी कि जेसीबी के आगे बैठे आंदोलनकारी काफी ऊंचाई के साथ सड़क पर चल रहे थे। किसी भी अनहोनी के चलते इस तरह का प्रयास आंदोलनकारियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *