• April 19, 2024 12:54 am

सीएम की घोषणा पर काम शुरू-नए जिले के गठन की प्रकिया शुरू, 1 जनवरी से अस्तित्व में

23 अक्टूबर 2021 | बीते पंद्रह अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन चार नए जिले बनाने की घोषणा की थी उनमें से तीन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नए जिले एक जनवरी से अस्तित्व में आ जाएंगे। इनमें सक्ती, मानपुर-मोहला और सारंगढ़ शामिल हैं। चौथे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पर नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

दरअसल एमसीबी यानी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की घोषणा के बाद से कई मसलों को लेकर विवाद है। एक मसला नाम जोड़े जाने पर है, तो एक मतभेद मुख्यालय वाली जगह को लेकर है। वहीं बैकुंठपुर यानी कोरिया जिला जहां से टूट कर नया ज़िला प्रस्तावित है, वो इस नए जिले को लेकर विरोध में है।

सूत्रों के अनुसार नए जिले के गठन की अधिसूचना 20 अक्टूबर को राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। इस आधार पर राजस्व विभाग ने राजनांदगांव, जांजगीर, बलौदाबाजार और रायगढ़ के कलेक्टरों को पत्र भेजकर कहा है कि नए जिले की सीमा, विकासखंड और अन्य मामलों को लेकर लोगों से दावा-आपत्तियां मंगाकर 21 दिसंबर तक निराकरण कर अंतिम प्रस्ताव शासन को भेज दें।

Source :-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *