• March 29, 2024 2:44 am

भारतीय मूल के हैं Covid-19 Vaccine पाने वाले दुनिया के पहले दंपति, वैक्‍सीनेशन के बाद कही ये बात

ByPrompt Times

Dec 9, 2020
भारतीय मूल के हैं Covid-19 Vaccine पाने वाले दुनिया के पहले दंपति, वैक्‍सीनेशन के बाद कही ये बात
Share More

उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड (North-East England) में भारतीय मूल के 87 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 83 वर्षीय पत्नी मंगलवार को दुनिया के भारतीय मूल (Indian Origin) के पहले दंपति बन गए, जिन्हें कोविड-19 वैक्‍सीन दिया गया. न्यूकैसल के एक अस्पताल में उन्हें फाइजर, बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) वैक्‍सीन के 2 डोज में से पहला डोज दिया गया.

टाइन एंड वेयर के निवासी डॉ. हरि शुक्ला से नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) से तय मानकों के आधार पर संपर्क किया ताकि वे दुनिया का पहला टीका लगवा सकें. उनकी पत्नी रंजन भी टीका लगवाने के लिए खुद आगे आईं क्योंकि वह भी 80 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों के प्रथम चरण में आती हैं.

न्‍यूकैसल में लगा वैक्‍सीन 
न्यूकैसल हॉस्पीटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने कहा, ‘हरि शुक्ला और उनकी पत्नी रंजन न्यूकैसल अस्पताल के पहले 2 रोगी हैं और दोनों दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें कोविड-19 का वैक्‍सीन दिया गया है.’

कोवेंट्री की 90 वर्षीय मारग्रेट ‘मैगी’ कीनन टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला हैं. उनके बाद वारविकशायर के 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर को वैक्‍सीन लगाया गया.

शुक्ला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अंतत: हम इस वैश्विक महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं खुश हूं कि टीका लगवा कर, मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ लगातार सम्पर्क में रहने की वजह से मुझे पता है कि उन सभी ने कितनी मेहनत की है और उन सभी के लिए बड़ा सम्मान है… उनका दिल बहुत बड़ा है और वैश्विक महामारी के दौरान हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, उसके लिए मैं आभारी हूं.’ 

शुक्ला को एनएचएस द्वारा ब्रिटेन की टीका एवं टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति द्वारा निर्धारित मानदंड के आधार पर चुना गया था. घातक वायरस से मौत का सबसे अधिक खतरा जिन लोगों को है, उसके आधार पर ही टीकाकरण किया जा रहा है. सबसे पहले यह टीका 80 या उससे अधिक वर्ष के लोगों, स्वास्थ्य कर्मी सहित एनएचएस के कर्मियों को लगाया जाएगा.

मंगलवार को कहा वैक्‍सीन-डे 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस पल को एक बड़ी प्रगति बताया और ब्रिटेन में मंगलवार को ‘वी-डे’ या ‘वैक्सीन डे’ होने की बात कही.  उन्‍होंने कहा, ‘आज ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि हम देशभर में टीका भेजने वाले हैं. मुझे टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों, ट्रायल में हिस्सा लेने वाले लोगों और इसको लाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले एनएचएस पर बहुत गर्व है.’ 

प्रधानमंत्री ने साथ ही इस बात के लिए आगाह किया कि व्यापक स्तर पर टीकाकरण होने में अभी समय लगेगा. तब तक उन्‍होंने लोगों से सर्तक रहने और आने वाले ठंड के महीनों में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

फाइजर, बायोएनटेक को पिछले हफ्ते ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्पाद नियामक एजेंसी से टीका लगाने की अनुमति मिली थी. इसके बाद एनएचएस ने कहा कि इसके कार्यकर्ता टीका लगाने के लिए चौबीसों घंटे बड़े स्तर पर इसका प्रबंध करने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

फाइजर के टीके को शून्य से नीचे 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्‍टोर करने की जरूरत है और इस्तेमाल करने से पहले इसे उस कोल्‍ड स्‍टोरेज में महज 4 बार ही इधर-उधर किया जा सकता है.


















ZEE


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *