• April 23, 2024 11:12 pm

हिमाचल में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

By

Mar 2, 2021
हिमाचल में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। तीन मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तीन मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में तीन और चार मार्च को बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में छह मार्च तक मौसम साफ रहेगा।मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में चार और पांच मार्च को मौसम साफ रहेगा। छह मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय तथा सात मार्च को पूरे प्रदेश में बादल बरसने की संभावना है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

कई क्षेत्रों में हल्के बादल भी छाए रहे। सोमवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.2, बिलासपुर में 25., हमीरपुर में 25.3, मंडी में 25.1, सुंदरनगर में 24.8, कांगड़ा में 24.6, सोलन में 24.0, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, चंबा में 22.6, धर्मशाला में 20.2, शिमला में 16.3, कल्पा में 13.4, कुफरी में 9.9, डलहौजी में 9.0 और केलांग में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4, कल्पा में माइनस 1.0, मनाली में 2.8, सोलन में 3.7, कुफरी में 4.3, डलहौजी में 5.5, मंडी में 5.1, भुंतर-सुंदरनगर में 5.6, शिमला में 6.0, धर्मशाला में 7.6, कांगड़ा में 7.9, बिलासपुर में 8.5, हमीरपुर में 8.3, ऊना में 8.0 और नाहन में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अटल टनल के रास्तेकुल्लू से केेलांग रूट पर चलेगी बस
कुल्लू-केलांग बस सेवा मंगलवार से फिर शुरू होगी। पथ परिवहन निगम केलांग की टीम ने सोमवार को बस के साथ केलांग और मनाली के बीच सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क को बस की आवाजाही के लिए सही पाया गया। पिछले कई दिनों से अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से यह बस सेवा बंद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *