• April 19, 2024 5:37 pm

योगी सरकार ने ललितपुर एअरपोर्ट को दी मंजूरी, बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा

By

Jan 15, 2021
योगी सरकार ने ललितपुर एअरपोर्ट को दी मंजूरी, बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा

लखनऊः- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम उठाया है. दरअसल प्रदेश सरकार ने ललितपुर में एअरपोर्ट के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. बता दें कि बुंदेलखंड के विंध्य क्षेत्र झांसी, चित्रकूट व सोनभद्र में पहले से ही एअरपोर्ट के विकास का कार्य प्रगति पर है.

बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा
ललितपुर में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था. हालांकि तब इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था. उसके बाद से ही यह हवाई पट्टी इस्तेमाल में नहीं थी. अब उत्तर प्रदेश सरकार ललितपुर जिले में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना की योजना बना रही है. साथ ही डिफेंस कॉरीडोर का निर्माण भी बुंदेलखंड क्षेत्र में होना है. ऐसे में योगी सरकार ने ललितपुर की हवाई पट्टी क्षेत्र को एअरपोर्ट के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को बड़ा फायदा मिलेगा.

यूपी -एमपी के बॉर्डर पर स्थित
ललितपुर जिला यूपी और एमपी के बॉर्डर पर है. ऐसे में ललितपुर में एअरपोर्ट के निर्माण से दोनों राज्यों को इसका लाभ मिलेगा और बुंदेलखंड जैसे आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्र का विकास तेज हो सकेगा.

हवाई सेवाओं के विकास पर फोकस कर रही योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में हवाई सेवाओं के विकास पर फोकस कर रही है. इसके तहत योगी सरकार के पहले तीन सालों में प्रयागराज, कानपुर व हिंडन एअरपोर्ट का संचालन शुरू हो चुका है.

इनके अलावा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट समेत प्रदेश में 14 हवाई अड्डों के विकास का काम तेजी से हो रहा है. इनमें बरेली, कुशीनगर एअरपोर्ट तैयार हैं और अलीगढ़, आजमगढ़, मेरठ, मुरादाबाद और चित्रकूट एअरपोर्ट अगले दो माह में तैयार हो जाएंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *