• March 28, 2024 5:12 pm

UP में अब पराली की परेशानी से मिलेगी निजात योगी सरकार ने ढूंढा सबसे बेहतर तरीका

By

Jan 23, 2021
UP में अब पराली की परेशानी से मिलेगी निजात योगी सरकार ने ढूंढा सबसे बेहतर तरीका
Share More

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने पराली से निजात पाने का सबसे बेहतर तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल जिस पराली ने पर्यावरण(Environment) से लेकर शासन और प्रशासन तक को भयंकर मुसीबत में डाल रखा था, अब उस पराली को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बेहतर विकल्प (Option) पेश किया है. योगी सरकार ने बहराइच के रिसिया में कृषि अपशिष्टों से बायोकोल बनाने के लिए एक प्लांट (Plant) की स्थापना की है. यूपी के बहराइच में प्रदेश का पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन के संयंत्र का ट्रायल (Trial) पूरा हो गया है और जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है. इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों से कृषि उत्पाद के अवशिष्टों को खरीदेगी और इन अवशिष्टों से बायोकोल का निर्माण किया जाएगा.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *