• April 24, 2024 8:27 pm

लोन, गारंटी और वारंटी प्लान के साथ आधी कीमत पर आपकी हो सकती है Hyundai i20, पढ़ें ऑफर की डिटेल

ByPrompt Times

Apr 7, 2022

दिनांक : 07 अप्रैल 2022l Hyundai i20 हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जो स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। जिसे आप आधी से कम कीमत में आकर्षक ऑफर के साथ घर ले जा सकते हैं।

हैचबैक सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सेगमेंट में जिसमें कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कारों को पसंद किया जाता है। इसके अलावा इस सेगमेंट में कुछ कारें प्रीमियम भी हैं जिसमें से हुंडई आई20 भी एक कार है।

हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 6.98 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.48 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन आप यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए इस कार को आधी से कम कीमत में खरीद सकेंगे।

हुंडई आई20 कार पर मिलने वाले ये ऑफर आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से जिसमें हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल दे रहे हैं।

हुंडई आई20 पर आज का पहला ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2010 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 2,25,000 रुपये तय की गई है और इसके साथ कोई ऑफर नहीं है।

दूसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2010 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2.2 लाख रुपये तय की गई है।

हुडंई आई20 पर तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार को खरीदने पर कंपनी गारंटी, वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस, फ्री इंश्योरेंस और आरसी ट्रांसफर जैसे लाख के अलावा फाइनेंस प्लान भी दे रही है।

हुंडई आई20 पर मिलने वाले इन ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आपका मन इस कार को खरीदने का बन रहा है तो यहां जान लें इसके इंजन, पावर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Hyundai i20 Engine: हुंडई आई20 में कंपनी ने 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai i20 Mileage: हुंडई आई20 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hyundai i20 Features: हुंडई आई20 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai i20 Safety Features: कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी जैसे फीचर्स को दिया है।

हुंडई आई20 के यहां बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप आप अपने बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *