• March 29, 2024 2:45 pm

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आगाज, ग्रीन राशन कार्ड समेत कई योजनाओं के लिए दे सकते हैं आवेदन

Share More

 05 अक्टूबर 2022 | झारखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएग। इसके तहत 12 से 22 अक्टूबर, 2022 तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर, 2022 तक संचालित किया जायेगा।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत होने पर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रखा जाएगा। साथ ही शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा, ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।  सरकार ने प्राथमिकता उन पंचायतों को अधिक देने का आदेश दिया है, जहां पिछले साल किसी कारणवश शिविर नहीं लगाया जा सका था।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन,  किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद इन आवेदनों की जांच होगी और फिर लाभुकों को दिया जायेगा।

सोर्स:–” हिंदुस्तान” 


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *