• April 19, 2024 4:42 pm

बी एम ओ की उदासीनता एवं महिला नर्सों की लापरवाही से युवक की मौत

ByPrompt Times

Sep 22, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने
  • उल्टी दस्त के कारण कराया गया भर्ती , परिजनों के बार बार कहने पर भी नर्सों ने नहीं बुलाया डॉक्टर को
  • कोरोना संक्रमित बता ,नहीं दिया शव स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने कराया दफन
  • युवक का कोरोना टेस्ट आया था निगेटिव , परिजनों एवं नगर वासियों में आक्रोश

कसडोलसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में पदस्थ बी एम ओ की उदासीनता एवं यहाँ पर पदस्थ महिला नर्सों की लापरवाही की वजह से कसडोल नगर निवासी नौजवान युवक की गलत तरीके से ईलाज किए जाने से मौत हो गई । मौत के बाद अस्पताल स्टॉफ ने मृत युवक के शव को कोरोना पॉजिटिव बताकर घर ले जाने नहीं दिया जबकि उक्त युवक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था ।स्वास्थ्य विभाग की इस घोर लापरवाही से नगर एवं क्षेत्र – वासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

             नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बी एम ओ की उदासीनता एवं यहाँ पर पदस्थ नर्सों की बड़ी लापरवाही सामने आया है इनके लापरवाही के कारण नगर के एक युवक की  मौत हो गई वही इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव बताकर शव को घर भी नहीं ले जाने दिया गया जबकि उक्त युवक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 10 निवासी संतोष दास मानिकपुरी का 27 वर्षीय पुत्र कन्हैया दास मानिकपुरी को 15 सितम्बर मंगलवार को उल्टी दस्त होने पर रात करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ कोई डॉक्टर नही था और वहाँ उपस्थित नर्स ने बॉटल चढ़ाकर जैसे तैसे इलाज किया इसके बाद भी उल्टी दस्त कम नहीं हुआ बल्कि स्वास्थ्य और ज्यादा सीरियस होते गया जिस पर परिजनों द्वारा नर्स से डॉक्टर को बुलाने की बात कहते रहे और अंत तक डॉक्टर नही पहुचा और अंततः बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उक्त युवक की मौत हो गई । इतना ही नही युवक को कोरोना पॉजिटिव बताकर शव को घर ले जाने से मना करते हुए सीधे श्मशान घाट ले जा कर दफनाने कहा गया जिसके कारण शव को परिवार के अन्य सदस्य नही देख पाए ।जबकि कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया था । स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से परिजनों सहित नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है । उन्होंने लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अस्पताल की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने मांग की गई है । इस सम्बंध में कन्हैया दास मानिकपुरी की बड़ी मा इन्द्र मति मानिकपुरी ने बताया कि कन्हैया के साथ वह रात भर व पूरे समय तक अस्पताल में रही जहां नर्स व वार्ड ब्वाय के द्वारा बॉटल चढ़ाकर दिया गया और बीच बीच मे आकर बॉटल को देखते रहे लेकिन युवक की स्थिति खराब होते देख डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाती रही पर किसी ने डॉक्टर को नही बुलाया और इस तरह सुबह हो गया लेकिन तब भी डॉक्टर को न ही बुलाया गया और न ही कोई डॉक्टर अपनी ड्यूटी में पहुचा जिस पर परिजनों द्वारा डॉक्टर को नही बुलाने पर इलाज हेतु बाहर ले जाने की बात कहने पर कुछ इंजेक्शन लगाया गया उसके बाद कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमें कोरोना निगेटिव पाया गया । इन्द्र मति ने बताया कि  काफी सीरियस होने के बाद भी कन्हैया को कोरोना टेस्ट के लिए लैब तक बुलाया गया जिसे बड़े मुश्किल से व्हील चेयर के माध्यम से लैब तक ले जाया गया जो वापस आते तक काफी सुस्त हो गया था और इसके बाद शायद उसकी मृत्यु हो गई ।       इस सम्बंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सी एस पैकरा से सम्पर्क करने पर बताया कि इसका इलाज डॉ सुरेंद्र दिब्याकर द्वारा किया गया था कारण वही बता पायेगा और कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था ।      इस सम्बंध में डॉ सुरेन्द्र दिव्याकर से सम्पर्क करने पर कहा कि उल्टी दस्त की शिकायत पर 15 सितम्बर को रात्रि में भर्ती किया गया था और पता नही कैसे मृत्यु हो गई । उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था ।

बी एम ओ की उदासीनता से कर्मचारी बेलगाम
    जब से कसडोल विकास खण्ड में डॉ सी एस पैकरा ने बी एम ओ का प्रभार सम्हाला है तब से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अंचल के प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए तत्कालीन सी एम एच ओ डॉ वाय के शर्मा ने अंचल के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों का बारी बारी से हफ्ते में एक दिन सामु – दायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाकी के दिन अपने केन्द्र में ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था और सभी लोग आदेशानुसार कार्य भी कर रहे थे लेकिन इसे बी एम ओ डॉ सी एस पैकरा की नाकामी ही कही जा सकती है क्योंकि कसडोल अस्पताल में एक दो चिकित्सकों को छोड़ दें तो बाकी के सभी चिकित्सक अपनी मनमर्जी से ड्यूटी करते हैं , जिसका खामियाजा आज एक युवक को मौत के रूप में चुकाना पड़ा ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *