• April 25, 2024 7:45 pm

जिपं सदस्य शीलू साहू ने बच्चों को किया ड्रेस वितरित

19 अगस्त 2022 | मुंगेली के जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम सुरदा में आरटीआई के तहत पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्राचार्य यरविन पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के द्वारा बच्चों को गणवेश व लेखन सामाग्री का वितरण की ।

इसमें शासन द्वारा आरटीई के तहत बच्चों को बच्चों का कक्षा पहली से 12 तक निशुल्क पढ़ाई कराया जाता है। कार्यक्रम मेंबच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि शीलू साहू ने भाषण में कहा कि 15 अगस्त 1947 के पहले ब्रिटिश शासन देश में रहने वाले व्यक्तियों पर बहुत ज्यादा अत्याचार करते थे। फिर बाद में कुछ वीर थे जिन्होंने देश के लिए, आजाद कराने के लिए लड़ गए। 15 अगस्त 1947 के दिन देश आजाद हुआ था। क्रांतिकारियों की त्याग से स्वतंत्रता मिली है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की बात कही कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य साहू के साथ जनपद सदस्य निरंजन साहू, सरपंच थानेश्वर पटेल , प्राचार्य यरविन पटेल, उप प्राचार्या संगीता पटेल, शिक्षक राजेश्वर पटेल, उपासना पटेल ,चेतना पटेल, मनीता,आकाश पटेल, नवीन पटेल, आनंद टंडन,कलावती, अंजू पटेल, नंदनी मंगेशकर, कमलनारायण एवं पंच और कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

करदाताओं के लिए एकमुश्त वन टाइम सेटलमेंट योजना में वृद्धि की अवधि

मुंगेली। कोविड महामारी से उत्पन्न् हुई विषम परिस्थितियों के कारण राज्य शासन की वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि में वृद्धि कर दी गई है। टैक्स बकाया वाहन स्वामी अब 31 मार्च 2023 तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन न द्वारा जिले के वाहन स्वामियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ लेने हेतु 31 मार्च 2023 तक का समय निर्धारित है। उन्होंने एकमुश्त निपटान योजना की अवधि की समाप्ति के बाद कर, द्राास्ति एवं ब्याज सहित पूर्ण राशि वसूल की जाएगी।

सोर्स :-“नईदुनिया”        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *