• July 4, 2024 9:06 pm

हर महीने 15 हजार… हजारीबाग में चल रहा था मतांतरण का गंदा खेल, आवाज उठाने पर युवक की कर दी बुरी हालत; आठ गिरफ्तार

ByADMIN

Jul 2, 2024

झारखंड में मतांतरण का खेल काफी लंबे अर्से से चला रहा है और हाल ही में एक ऐसा किस्‍सा हजारीबाग के मंडई गांव से सामने आया। यहां एक शख्‍स को मतांतरण के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दिया गया पैसे देने की भी बात कही गई। लेकिन जब उसने अपना धर्म छोड़ने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई।

  • अपना धर्म छोड़ने मना गर्दन दबोच दी गई जान से मारने की धमकी।
  • मौके से 20 से अधिक बाइबिल, ईसाई धर्म से संबंधित धर्म ग्रंथ, कागजात, बंद लिफाफे में नगद रुपये व अन्य वाद्य तंत्र।   

जिले के विभिन्न प्रखंडों में बड़े पैमाने पर मतांतरण का खेल चल रहा है। अब इसकी पहुंच हजारीबाग शहर में भी हो गई है। ताजा मामला सदर प्रखंड के मंडई से जुड़ा है, जहां कोर्रा थाना अंतर्गत महेंद्र कालोनी के एक बंद घर में मतांतरण का खेल चल रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां चल रहे चंगाई सभा में एक युवक ने मतांतरण से इंकार कर दिया। इसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई।

मंडई गांव में मचा हंगामा

किसी तरह युवक ने भाग कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद मंडई में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने मतांतरण कराने आए लोगों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस 20 से अधिक बाइबिल, ईसाई धर्म से संबंधित धर्म ग्रंथ, कागजात, बंद लिफाफे में नगद रुपये व अन्य वाद्य तंत्र बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने मतांतरण की बात स्वीकार की।हजारी

ईसाई धर्म अपनाने के लिए दिया तरह-तरह का प्रलोभन

भुक्तभोगी रंजीत कुमार सोनी ने बताया कि उन्हें महेंद्र कालोनी निवासी उर्मिला देवी, पति विजय मेहता के घर में बुलाया गया था। वहां उर्मिला देवी के साथ-साथ बाहर से आए छह लोग उपस्थित थे। इन लोगों ने मुझसे कहा कि आप ईसाई धर्म अपना लो। तुम्हें 15000 रुपये प्रत्येक महीने तथा तुम्हारे परिवार वालों को मुफ्त शिक्षा एवं इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

एक महीने में दो परिवार को हिंदू से ईसाई धर्म में लाने पर अलग से दस हजार रुपये कमीशन मिलेगा। रंजीत ने जब अपना धर्म छोड़ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। गर्दन दबाकर जान से करने का प्रयास किया। वह किसी तरह वहां से भागा और अपने दोस्त को फोन किया। सूचना पाकर ग्रामीण पहुंचे और कोर्रा थाना की पुलिस को सूचना दी।

SOURCE – JAGRAN

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *