• June 28, 2024 9:40 pm

पैनल से 2 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन, सभी जरूरतें की जा सकेंगी पूरी

06 मार्च 2023 |  सोनारी एयरपोर्ट अब पूरी तरह से सौर ऊर्जा से जगमग दिखेगा। इसके तहत एयरपोर्ट पर बिजली की सभी जरूरतें साैर ऊर्जा से पूरी की जा सकेंगी। जल्द ही यहां हर दिन करीब दाे हजार किलाेवाट ऊर्जा का उत्पादन होगा। टाटा स्टील ने एकमुश्त निवेश करते हुए यहां 2 मेगावॉट क्षमता वाले सोलर प्लांट स्थापित कर रहा है। इसके लिए एयरपाेर्ट के रनवे के बगल में करीब 20 एकड़ में साेलर पैनल स्थापित कर दिया गया है। अब इसे बिजली सब स्टेशन से जाेड़ने का काम जारी है।

जुस्काे की मानें ताे जल्द ही यह कार्य पूरा हाे जाएगा। वर्तमान में सोनारी एयरपोर्ट को जुस्को से बिजली की सप्लाई होती है। यहां प्रतिमाह लगभग 40 हजार किलोवॉट बिजली खपत होती है। टाटा स्टील ने खुद का सोलर प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इसका इस्तेमाल मुख्य कार्यालय, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, लाउंज सहित सभी स्ट्रीट लाइट जलाने के लिए किया जाएगा। कंपनी अधिकारियों का दावा है कि यहां प्रतिदिन इतनी बिजली पैदा होगी कि ग्रिड को भी आपूर्ति की जा सकती है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अप्रैल 2023 से ही सोलर बिजली मिलने लगेगी।

सरप्लस बिजली को ग्रिड में मुहैया करा आमदनी का रास्ता खुलेगा

वहीं, सरप्लस बिजली को ग्रिड में मुहैया कराकर आमदनी का रास्ता भी खुलेगा। देश के कई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। टाटा स्टील अपने प्लांट की छतों पर भी सोलर पैनल स्थापित करा चुकी है। मालूम हो कि सोनारी एयरपोर्ट का रन-वे 1.2 किलोमीटर लंबा है। वर्तमान में 6.45 रुपए प्रति यूनिट की दर से वाणिज्यिक बिजली की खरीद होती है।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र देती है सब्सिडी

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी (एमएनआरआइ) सोलर पैनल पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। शहर के लोग चाहें तो अपने घर की छतों पर भी सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं कटवाना होगा। नेट मीटर के जरिए दोनों तरह की बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोच्चि एयरपोर्ट पूरी तरह सौर ऊर्जा से है संचालित

केरल में कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला हवाईअड्डा है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *