• June 24, 2024 12:33 am

एग्रीकल्चर में 2500 सीटों पर प्रवेश के लिए 48 हजार आवेदन, इंजीनियरिंग व फार्मेसी में भी इस बार अधिक रुचि

19 मई 2022 | छत्‍तीसगढ़ में कोरोनाकाल के बाद एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग व फार्मेसी की सीटों के लिए इस बार छात्रों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 22 मई को ली जा रही प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) के लिए 37 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के लिए 17 हजार छात्रों ने आवेदन किए हैं। इधर पांच जून को होने वाले प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए सर्वाधिक 48 हजार आवेदन आए हैं, जबकि 2500 सीटों के लिए सत्र-2021 में करीब 30 हजार आवेदन आए थे।

आवेदन बढ़ने का कारण यह रहा है कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों में परीक्षाओं में देरी हुई। इस बार समय पर परीक्षाएं ली जा रही है। दूसरा सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार द्वारा व्यापमं की सभी परीक्षाओं का शुल्क माफ होना है। इस बार पहले से अधिक छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। ऐसे में सीटों पर दाखिले के लिए इस बार छात्रों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

डीएलएड परीक्षा 15 जून सेछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मुख्य और अवसर परीक्षा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष की समय-सारिणी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 15 से 30 जून तक सुबह आठ से दोपहर 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत समय-सारिणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 19 जून कोव्यापमं द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 19 जून को तय की गई है। एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई को होगी। इन परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। बीएससी नर्सिंग के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन 29 मई तक लेंगे।

सीबीएसई छात्रों के लिए व्यापमं ने बढ़ाई मुश्किलेंसीबीएसई बोर्ड के छात्रों की परीक्षाएं जारी हैं, जो सात जून तक चलेंगी। व्यापमं द्वारा 22 मई को फार्मेसी व इंजीनियरिंग, जबकि पांच जून को एग्रीकल्चर के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई है। अब सीबीएसई छात्रों का एक ही समय में स्कूल की परीक्षा के बीच विभिन्ना पाठ्यक्रमों के लिए व्यापमं की परीक्षा देना मुश्किल लग रहा है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि संकाय के डीन डा. एमपी ठाकुर ने कहा, कोरोनाकाल की वजह से परीक्षाओं का शेड्यूल बिगड़ा था। इसकी वजह से दो सालों में दाखिले प्रभावित रहे। वहीं शासन ने छात्रों के लिए परीक्षा निश्शुल्क कर दी है। दो प्रमुख कारण हैं कि आवेदन की संख्या बढ़ी है। स्थिति देखकर लग रहा है कि सीटें भी पिछले वर्ष से अधिक भरेंगी।

व्यापमं की परीक्षा के लिए तय शेड्यूलपरीक्षा का नाम – आवेदन अंतिम तिथि – परीक्षा तिथिपीईटी, पीपीएचटी – 3 मई – 22 मईपीपीटी, प्री-एमसीए – 10 मई – 29 मई

पीएटी, पीवीपीटी – 15 मई – 5 जूनप्री-बीएड, डीएलएड – 22 मई – 12 जूनप्री-बीएबीएड, बीएससी बीएड – 26 मई – 19 जूनबीएससी नर्सिंग – 26 मई – 19 जूनराज्य के अन्य तकनीकी शिक्षा के सीटों व दाखिले की स्थिति

कोर्स – सीटें – प्रवेश – प्रतिशतइंजीनियरिंग – 11291 – 4833 – 42%डिप्लोमा इंजीनियरिंग – 7870 – 2856 – 36%डिप्लोमा आर्किटेक्ट – 30 – 00 – 0%बी फार्मेसी – 3192 – 2935 – 91%

डिप्लोमा फार्मेसी – 2741 – 2726 – 99%एमसीएच – 407 – 266 – 65%एम-टेक – 1360 – 370 – 27%एम-फार्मेसी – 314 – 222 – 70 %नोट : वर्ष-2021 में कालेजों में सीटें और प्रवेश की स्थिति।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed