• April 28, 2024 10:23 am

आरोग्य सेतु एप से प्राप्त करें कोविड-19 वैक्सीनेशन की लाइव जानकारी

By

Feb 10, 2021
कोरोना की सभी जांच दरों में कमी की गई
  • आरोग्य सेतु एप से प्राप्त करें कोविड-19 वैक्सीनेशन की लाइव जानकारी

दुर्ग ,10 फरवरी 2021।  देश में विगत 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं निगरानी के लिए भारत सरकार ने वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क यानी को-विन पोर्टल (Co-Win Portal) बनाया है। अब सरकार ने लोगों को वैक्सीनेशन की लाइव जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरोग्य सेतु एप को कोविन पोर्टल के साथ इंटीग्रेट कर दिया है। जिससे अब कोई भी आरोग्य सेतु उपयोगकर्ता वैक्सीनेशन से सम्बंधित जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है वहीँ ऐसे लोग जिनका कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है वह आसानी से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • क्या है को-विन पोर्टल

कोविन पोर्टल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के सहयोग से बनाया गया है। Co-WIN भारत के नागरिकों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां वो खुद को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं किन्तु अभी यह सुविधा सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पहले से रजिस्टर किये गए लोगों के लिए ही उपलब्ध है। वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण से लेकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने तक की समस्त प्रक्रिया कोविन पोर्टल के माध्यम से ही पूर्ण की जाती है। रियल टाइम आधार पर वैक्सीनेशन को ट्रैक करने के लिए केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क तैयार किया है।

  • वैक्सीनेशन की यह जानकारी मिलेगी आरोग्य सेतु एप से

आरोग्य सेतु ऐप के अंतर्गत को-विन टैब को तीन भागों में बांटा गया है पहला वैक्सीनेशन इन्फोर्मेशन भाग है इसके जरिये वैक्सीन से जु़ड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है, दूसरा भाग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का है इसके जरिये लाभार्थी रेफेरेंस नंबर डालने के पश्चात वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकता है वहीँ तीसरे भाग में वैक्सीनेशन डैशबोर्ड दिया गया है इस भाग में राज्यों के जिला स्तर तक के वैक्सीनेशन के रियल टाइम आंकड़ों को कोई भी आरोग्य सेतु उपयोगकर्ता जान सकता है।

  • वैक्सीनेशन डैशबोर्ड में मिलेंगे यह रियल टाइम आंकड़े

·        वैक्सीनेट किये गए महिलाओं एवं पुरुषों की संख्या

·        कितने लोगों को कोविशील्ड लगी और कितनों कोवैक्सीन

·        लाभार्थियों के सापेक्ष कितने लोगों को वैक्सीनेट किया गया

·        लक्षित सत्रों के सापेक्ष कितने सत्र आयोजित किये गए

·        किस समय कितने लाभार्थियों को टीका दिया गया

·        पिछले 30 दिनों का ट्रेंड भी जाना जा सकता है  

आरोग्य सेतु ऐप ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन से जु़ड़ी हुई सभी जानकारी आरोग्य सेतु ऐप पर लाइव हैं। अगर आपको कोविड-19 का एक डोज़ लग चुका है तो आप यहां जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी, Co-WIN डैशबोर्ड को देख सकते हैं और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Ganesh Sonkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *