• April 27, 2024 5:51 pm

विजयवर्गीय ने माना-मिशन बंगाल आसान नहीं- पर सोनार बांग्ला और भाजपा की सरकार दोनों बनेंगे

By

Mar 1, 2021
विजयवर्गीय ने माना-मिशन बंगाल आसान नहीं- पर सोनार बांग्ला और भाजपा की सरकार दोनों बनेंगे

कोलकाता जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मभूमि है और भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना किसी सुखद सपने से कम नहीं है। इसके लिए 2014 से पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। पहले इसकी कमान पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास थी और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथ में है। इसे पूरा करने का दारोमदार राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर है। विजयवर्गीय ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में साफ कहा कि मिशन बंगाल पूरा करना बहुत आसान नहीं है, लेकिन वह आश्वस्त हैं कि सोनार बांग्ला भी बनेगा और राज्य में भाजपा की सरकार भी।

200 सीटें जीतने में होंगे कामयाब
भाजपा महासचिव विजयवर्गीय को भरोसा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2016 में तीन सीटें जीतने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव-2021 में 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल होगी। इस विश्वास का बड़ा आधार 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को मिले 43 फीसदी वोट से भाजपा को तीन प्रतिशत कम यानी 40 फीसदी मिले वोट और 18 सीटें हैं।

ममता बनर्जी के सामने बड़ा चेहरा कौन है?
बंगाल में ममता बनर्जी के सामने भाजपा का बड़ा चेहरा कौन है? इस सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थोड़ा सावधान हुए और कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का चेहरा बड़ा है, क्योंकि वह बेईमान नहीं है, अधिकारी नहीं है, कोई उन्हें संरक्षण देने वाला नहीं है। भाजपा का कार्यकर्ता हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं रखता। हमारा हर कार्यकर्ता देश हित में, संगठन के हित में राजनीति कर रहा है। इसलिए वह ममता बनर्जी के चेहरे से कहीं ज्यादा बड़ा है।

क्या दिल्ली से पश्चिम बंगाल की सरकार चलाएंगे?
पश्चिम बंगाल में भाजपा का चेहरा घोषित न करने पर तृणमूल के लोग भी सवाल पूछते हैं कि आखिर चेहरा कौन होगा? बंगाल के लोग भी आशंका जाहिर करते हैं कि क्या भाजपा दिल्ली से बंगाल चलाएगी? इस सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि यह नेरेटिव तृणमूल कांग्रेस से उधार लिया हुआ है? सचाई यह है कि बंगाल के गांव-गांव में जनता केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा कर रही है। इसलिए इस तरह के सवाल में कोई दम नहीं है।

बंगाल में भाजपा का नारा क्या होगा?
भाजपा महासचिव ने इस सवाल के जवाब में कहा-बंगाल का विकास। राज्य को उसकी प्रतिष्ठा दिलाएंगे। हिंसा की राजनीति को खत्म करेंगे। भाजपा ने सोनार बांग्ला का वादा किया है। हम सरकार बनाने के बाद वहां विकास करके इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।

दो मई को भाजपा सरकार बनने की खबर सुनाई देगी
यह पूछने पर कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं पर अपने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था, उनमें से तमाम अब भाजपा में शामिल हो गए हैं? ऐसे में भाजपा तृणमूल के नेताओं को पार्टी में शामिल करके कैसे बंगाल को बदल पाएगी? इस सवाल पर भाजपा के विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा एक व्यक्ति या परिवार की पार्टी नहीं है। यह लोगों के साझा प्रयास से चलने वाली संगठनात्मक पार्टी है। यहां कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है। व्यक्ति यहां गौण है और संगठन प्रभावी है। इसे बंगाल के लोग भी बखूबी समझते हैं। इसलिए दो मई को मतगणना के बाद आपको भाजपा की सरकार बनने की खबर साफ सुनाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *